अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो के अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में वरिष्ठ सहायक अभियंता और वरिष्ठ लिपिक को आज कुल 44 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की अजमेर चौकी में पुलिस उपाधीक्षक महिपाल ने बताया कि परिवादी मनोज ने ब्यूरो के अजमेर कार्यालय में 22 नवम्बर को शिकायत की थी कि उसने और उसके दो अन्य रिश्तेदारों ने निगम के अजमेर कार्यालय में कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। जिसके लिए वरिष्ठ सहायक अभियंता कुलदीप जैन प्रति कनेक्शन 15 हजार रुपए के हिसाब से 45 हजार रुपए और वरिष्ठ लिपिक अनिल नामा उनसे पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन कराया तो उसमें कुलदीप के 13 हजार रुपए प्रति कनेक्शन लेने पर सहमत होने की पुष्टि हो गई। इस पर ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए मनोज से कुलदीप को 39 हजार रुपए और अनिल को पांच हजार रुपए लेते गिरफ्तार कर लिया।