Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड्स 2020 में वरुण-श्रद्धा ने मारी बाजी - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड्स 2020 में वरुण-श्रद्धा ने मारी बाजी

निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड्स 2020 में वरुण-श्रद्धा ने मारी बाजी

0
निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड्स 2020 में वरुण-श्रद्धा ने मारी बाजी
Awarded Varun and Shraddha at Nickelodeon Kids Choice Awards 2020
Awarded Varun and Shraddha at Nickelodeon Kids Choice Awards 2020
Awarded Varun and Shraddha at Nickelodeon Kids Choice Awards 2020

मुंबई। निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड्स 2020 में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कर दिया गया है।

निकलोडियन किड्स चॉइस अवॉर्ड्स में बच्चों की पसंद से पुरस्कार दिए जाते हैं। इस पुरस्कार के दावेदारों का चुनाव एक स्पेशल ऑनलाइन रिसर्च के माध्यम से किया गया था, जिससे यह पता लगाया गया कि लॉकडाउन के दौरान बच्चों का सबसे ज्यादा मनोरंजन किसने किया। विजेताओं का चयन विभिन्न श्रेणियों में एकत्र किए गए बच्चों के 15 लाख से ज्यादा वोटों के माध्यम से किया गया।

इस पुरस्कार के लिए बच्चों ने मूवीज, कलाकार, फूड आइटम्स समेत कई अन्य श्रेणियों में उन पुरस्कार विजेताओं का चुनाव किया, जिसकी वजह से उनके चेहरे पर मुस्कान आई और जिन्होंने लॉकडाउन के समय उनका जोश और हौसला बढ़ाया। इस समय जब हम कोरोना महामारी के प्रकोप से धीरे-धीरे निजात पा रहे हैं।

बच्चों की पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म का सम्मान छिछोरे को मिला जबकि मनपसंद फिल्म अभिनेत्री का पुरस्कार श्रद्धा कपूर को एबीसीडी3 और छिछोरे में बच्चों का जबर्दस्त मनोरंजन करने के लिए दिया गया। वरुण धवन ने साल भर बच्चों का हौसला, जोश और उमंग बढ़ाए रखने में मदद के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीता। अपने शानदार संगीत और गानों से बच्चों का मनोरंजन करने वाले बादशाह को बेस्ट रैपर या रेप म्यूजिक स्टार का खिताब मिला।

टीवी कॉन्टेंट में नागिन में अपने रोल के लिए सुरिभ चंदना को बच्चों की मनपसंद अभिनेत्री चुना गया। टीवी पर बच्चों का फेवरिट अभिनेता का पुरस्कार दिलीप जोशी ने लगातार तीसरी बार जीत कर हैट्रिक लगाई।तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल कई सालों से बच्चों का मनोरंजन करता आया है। यह सीरियल लगातार छठे साल बच्चों का मनपसंद सीरियल बनकर उभरा।लॉकडाउन में बच्चों का फेवरेट फूड आइटम पिज्जा था।

खेलकूद के क्षेत्र में बच्चों के पसंदीदा खिलाड़ी का पुरस्कार पी.वी. सिंधू ने जीता, जबकि एम.एस. धोनी ने क्रिकेट में बच्चों के पसंदीदा खिलाड़ी के रूप में बच्चों को लगातार प्रोत्साहित किया। वह क्रिकेट में बच्चों के पसंदीदा खिलाड़ी बनकर उभरे।