अजमेर। विश्व साक्षरता दिवस पर लायंस क्लब अजमेर उमंग की ओर से साक्षरता के लिए जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल गर्ग ने कहा कि साक्षरता सामाजिक विकास का आधार है। इसके बिना स्वयं, परिवार, देश का विकास संभव नहीं है। शिक्षा के माध्यम से हम जागरूक कर हर लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
कार्यक्रम संयोजक एमजेएफ लायन राजेन्द्र गांधी ने बताया कि क्लब सदस्यों ने निर्माण स्थलों पर कार्य कर रहे मजदूर वर्ग को साक्षरता का महत्व समझाया। कच्ची बस्तियों में रहने वाले बच्चों तथा अभिभावकोंण को उनके कर्तव्य एवं जबाबदारी का अहसास कराया।
इस अवसर पर लायन सुशील कंदोई, सुमित खेतावत, विजय लक्ष्मी, उत्तम राम शास्त्री, मोहन गुप्ता, निधि खेतावत समेत बडी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद रहे।