Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मैक्स लाइफ की 29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा एक्सिस बैंक - Sabguru News
होम Business मैक्स लाइफ की 29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा एक्सिस बैंक

मैक्स लाइफ की 29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा एक्सिस बैंक

0
मैक्स लाइफ की 29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा एक्सिस बैंक

मुंबई। निजी क्षेत्र का देश का तीसरा सबसे बड़ा ऋणदाता एक्सिस बैंक जीवन बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस (मैक्स लाइफ) की 29 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगा।

एक्सिस बैंक ने मंगलवार को बताया कि उसने मैक्स लाइफ की प्रवर्तक कंपनी मैक्स फाइनेंशल सर्विसेज लिमिटेड (एमएफएसएल) के साथ इस संबंध में पक्का समझौता कर लिया है। उसने बताया कि वह बीमा कंपनी के 55,64,94,102 शेयर यानी 29 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा। इसके बदले वह नकद भुगतान करेगा हालाँकि सौदे की राशि के बारे में खुलासा नहीं किया गया है।

मैक्स लाइफ, एमएफएसएल और एक्सिस बैंक के निदेशक मंडलों ने सोमवार को इस सौदे को मंजूरी प्रदान की। इसके बाद मैक्स लाइफ में बैंक की हिस्सेदारी बढ़कर 30 प्रतिशत हो जायेगी। साथ ही देश की चौथी सबसे बड़ी निजी जीवन बीमा कंपनी के टैग लाइन पर एक्सिस बैंक का लोगो भी आ जाएगा।

एक्सिस बैंक ने एक बयान में कहा कि यह समझौता दोनों पक्षों के लिए लाभकारी होगा। इससे मैक्स लाइफ की स्थिति उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के मुकाबले मजबूत होगी। इस सौदे को अभी रिजर्व बैंक, भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग और भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण समेत अन्य मंजूरियां मिलनी शेष हैं। इस कारण शेयरों के अधिग्रहण में छह से नौ महीने का समय लग सकता है।

अभी मैक्स लाइफ में 72.5 प्रतिशत हिस्सेदारी एमएफएसएल की और 25.5 प्रतिशत मित्सुई सुमितोमो इंश्योरेंस की है। शेष हिस्सेदारी में एक्सिस बैंक के पास करीब एक फीसदी शेयर हैं।