नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने अयोध्या विवाद की सुनवाई 17 अक्टूबर तक पूरी होने के संकेत दिए तथा उस दिन ‘मोल्डिंग ऑफ रिलीफ’ पर बहस के संकेत दिए।
मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति एसए बोबडे, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण तथा एस अब्दुल नज़ीर की संविधान पीठ ने आज की सुनवाई के अंत में कहा कि 14 अक्टूबर को मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन की दलील पूरी हो जाएगी।
न्यायमूर्ति गोगोई ने कहा कि 15 और 16 अक्टूबर को हिन्दू पक्ष जवाब देगा और 17 अक्टूबर को ‘मोल्डिंग ऑफ रिलीफ़’ पर बहस होगी।
मोल्डिंग ऑफ रिलीफ का अभिप्राय याचिका में किए गए अनुरोध से इतर वैकल्पिक राहत से है। इस सिद्धांत के तहत यह विचार किया जाता है कि याचिका में की गयी मांग पूर्ण रूप से न माने जाने की स्थिति में वैकल्पिक राहत क्या हो सकती है। शीर्ष अदालत में अगले पूरे हफ्ते अवकाश रहेगा।