अजमेर। आयुर्वेद नर्स व कंपाउंडर के नियमित 400 पदों की भर्ती की अंतरिम चरीयता सूची शुघ्र जारी करने की मांग को लेकर बीते एक सप्ताह से आंदोलनरत आयुर्वेद नर्सेज ने मंगलवार से अनशन आरंभ कर दिया।
अनशन पर बैठे रामप्यारी, रामभरत, गोपेश, अजय यादव व राकेश चौधरी ने बताया कि आयुर्वेद नर्सेज के 400 नियमित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को चलते काफी लंबा समय बीत चुका है। विभाग वरीयता सूची जारी करने में टालमटोल की नीति अपनाए हुए है।
आयुर्वेद संयुक्त संघष नर्सेज एसोशिएशन के अध्यक्ष घनुष राम ने बताया कि विभाग के सामने ज्ञापन के जरिए कई बार मांग उठाई गई। यहां धरना बीते आठ दिन से चल रहा था। अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
मजबूरन भर्ती में शामिल अभ्यर्थियों को गत 14 अक्टूबर से आयुर्वेद निदेशालय के बाहर धरने पर बैठना पडा। आठ दिन बीत जाने के बाद भी कोई हम बेरोजगार व संविदाकर्मियों की सुनने वाला नहीं है। अब तक विभाग हठधर्मिता अपनाए हुए है। ऐसे में मंगलवार से अनशन को मजबूर होना पडा।