Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना : सिन्धु भवन पंचशील नगर में आमजन को काढा वितरण - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कोरोना : सिन्धु भवन पंचशील नगर में आमजन को काढा वितरण

कोरोना : सिन्धु भवन पंचशील नगर में आमजन को काढा वितरण

0
कोरोना : सिन्धु भवन पंचशील नगर में आमजन को काढा वितरण

अजमेर। कोरोना संक्रमण को रोकने और प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) बढ़ाने के लिए पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर की ओर से आमजन को आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण सिन्धु भवन में किया गया।

सिन्धु भवन पर अध्यक्ष राधा किशन आहूजा, सचिव मनोज कुमार मेंघानी, उपाध्यक्ष मोहन चेलानी तथा महेंद्र कुमार तीर्थानी ने झूलेलाल मंदिर पर काढा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।

राजस्थान सरकार के आयुर्वेदिक संस्थान की ओर से वासा, कंटकारी, हरिद्रा, भारंगी, तालीसपत्र, मधुयष्ठी, तुल्सीपंचांग, कालीमिर्च, लौंग, पिप्पली, चिरायता व गिलोय का मिश्रण के पाउडर से तैयार काढ़े का पंचशील नगर के 500 परिवारों के 1200 से अधिक सदस्यों ने सेवन किया।

काढ़े के बनाने और वितरण के कार्यक्रम में सोभराज विधानी, मुकेश आहूजा, कमल मोतियानी, नानक खानचंदानी, अजीत मूलानी, विजय आलमचंदानी, गोपीचंद पारवानी, जय प्रकाश मुलानी, आनंद मोटवानी राजू आहूजा, सुरेन्द्र लख्यानी, लक्ष्मण दास लख्यानी, ललित चिबरानी, चन्द्र वसंदानी एवं मनवानी ने सहयोग किया। काढ़े के वितरण में सभी सदस्यों ने सोशल डिसटेंसिंग के साथ अपनी सेवाएं दीं।