अजमेर। आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को राजकीय एवं निजी विद्यालयों द्वारा देशभक्ति गीतों का एक साथ गायन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित हुआ।
संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों की श्रृंखला में देश के प्रति प्रेम जागृत करने का अनूठा कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित हुआ। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा इसका आयोजन किया गया। जिले के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों द्वारा एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए सरकार ने 6 गीतों का चयन किया था। वन्देमातरम, सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं, झण्डा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब तथा राष्ट्रगान का सामूहिक स्वरों में गायन किया गया।
उन्होंने बताया कि देशभक्ति गीतों के सामूहिक गायन से नई पीढ़ी में देश प्रेम की भावना विकसित होगी। सभी देशवासी आपस में प्रेम, शांति तथा बंधुत्व के साथ रह सकेंगे। इससे सभी मिलकर देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना योगदान देने के लिए संकल्पित होंगे। इसी प्रकार नशा मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत नशा मुक्त जीवन की शपथ दिलाई गई। विद्यार्थियों ने स्वयं, परिवार, रिश्तेदारों तथा जान-पहचान वालों को नशे से दूर करने का संकल्प लिया।
कलक्टर अंश दीप ने बताया कि सामूहिक देश भक्ति गायन से विद्यार्थी आजादी का महत्व समझ सकेंगे। इस वर्ष का स्वाधीनता दिवस विशेष है। हम सभी को 75 वीं वर्षगांठ पर गर्व है। आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में इस आयोजन का अपना महत्व है। इसका आयोजन समस्त विद्यालयों में किया गया। मुख्य जिला स्तरीय समारोह कायड़ विश्राम स्थली के पाण्डाल में किया गया। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर तथा विद्यालय स्तर पर भी गायन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें लगभग 40 विद्यालयों ने अपनी सहभागिता निभाई। विद्यार्थियों को अजमेर डेयरी के माध्यम से लस्सी तथा प्रशासन की ओर से रिफ्रेसमेण्ट उपलब्ध कराया गया।
सांसद भागीरथ चौधरी ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रत्येक देशवासी में राष्ट्रप्रेम पैदा करेगा। हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से देश और तिरंगे के लिए अपना सर्वस्व समर्पित करने वालों को याद किया जा रहा है। देशभक्ति गीतों का गायन एतिहासिक है। इसका भाव विद्यार्थियों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक तक पहुंचेगा। हम सभी का धर्म राष्ट्र है। हमें अपने समस्त कार्य राष्ट्र प्रथम को सामने रखकर करने चाहिए।
अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से नई पीढ़ी में देश के प्रति प्रेम का भाव जागृत होगा। आजादी को प्राप्त करने में वीरों के द्वारा दी गई आहूतियों के बारे में नई पीढ़ी जान पाएगी। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक एवं पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती ने बताया कि गीतों के सामूहिक गायन के माध्यम से आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों में राजस्थान देश का नेतृत्व कर रहा है। राज्य में करोड़ों विद्यार्थियों द्वारा एक साथ देशभक्ति पूर्ण गीतों का गायन कर रिकॉर्ड बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों को देश भक्ति की प्रेरणा मिलेगी।
कायड़ विश्राम स्थली में आयोजित सामूहिक गायन कार्यक्रम का निर्देशन सावित्री राजकीय बालिका महाविद्यालय की व्याख्याता डॉ. शारदा देवड़ा ने किया। इनके साथ मीना वर्मा तथा श्री दीनेश्वर ने संगत की। सामुहिक गायन को विद्यार्थी जय श्री सोनी, मानसी, सरला, विधि, मधुश्री, नन्दिनी, अनुष्का, पूनम, तनीश, प्रीती, राजेश्वरी, भारती, कुसुम, राजलक्ष्मी, प्रियंका, पलक, सुमनलता, कृष्णा एवं स्नेहल ने अंजाम दिया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात भी विद्यार्थियों का जोश बना रहा। विद्यार्थियों ने बाद में भी देशभक्ति पूर्ण गीतों पर सामूहिक नृत्य किया।
इन विद्यालयों की रही भागीदारी
कार्यक्रम में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर, केन्द्रीय पुरानी मण्डी, फाईसागर, गुलाबबाड़ी, रामगंज, सावित्री, पहाड़गंज, मॉडल, क्रिश्चयनगंज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोईनिया., तोपदड़ा, जवाहर, माखुपुरा, महात्मा गांधी श्रीनगर रोड, राजेन्द्र, रामगंज, गुलाबबाड़ी, कल्याणीपुरा, रामनगर, तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यमिक राजकीय विद्यालय वैशालीनगर विद्यालयों ने भाग लिया।
इसी प्रकार निजी विद्यालयों ऑलसेन्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर रोड, एचकेएच उच्च माध्यमिक विद्यालय वैशालीनगर, सेंटमेरी कान्वेन्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, डीबीएन उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावर रोड, सेंट फ्रांसिस अलवर गेट, सेंट पाल्स उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर गेट, सेंट एन्सलमउच्च माध्यमिक विद्यालय, सौफिया बालिकाउच्च माध्यमिक विद्यालय, क्वीन मेरी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बीके कॉल नगर, सेंट स्टीफन उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचशील, सैन्ट्रल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रगति नगर कोटड़ा, रेयान इन्टरनेशनल स्कूल कोटड़ा, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, भगवान महावीर उच्च माध्यमिक विद्यालय पंचशील, डीएवी शताब्दी उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद रोड, गुजराती उच्च माध्यमिक विद्यालय कचहरी रोड, सम्राट उच्च माध्यमिक विद्यालय पुष्कर रोड, वृन्दावन उच्च माध्यमिक विद्यालय माकड़वाली रोड़ तथा ईस्ट पाईन्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलाबबाड़ी अजमेर ने भी अपनी भागीदारी निभाई।
जिले में किया 4 लाख से अधिक व्यक्तियों ने सामूहिक गायन
स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल पर ऑनलाईन अपलोड किए गए डाटा के अनुसार जिले में 4 लाख 22 हजार 176 व्यक्तियों ने भाग लिया। जिले के 3 हजार 419 विद्यालयों में से 2 हजार 689 विद्यालयों के द्वारा ऑनलाईन सूचना भरी गई। इसके अनुसार 6 लाख 15 हजार 837 व्यक्तियों ने एन्रोलमेन्ट कराया। इनमें से 4 लाख 22 हजार 176 व्यक्तियों की सूचना पोर्टल पर दर्ज हुई। इनमें 3 लाख 60 हजार 172 विद्यार्थी, 21 हजार 379 स्टाफ तथा 40 हजार 625 अभिभावक शामिल थे।
इस अवसर पर पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हेमन्त स्वरूप माथुर, प्रोटोकॉल ऑफिसर आलोक जैन, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सहसंयोजक शक्ति प्रताप सिंह, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डॉ. मोहम्मद आदिल, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक भागचन्द मण्डरावलिया, एडीपीसी अजय गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भगवती प्रसाद एवं वीणा अग्रावत सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति गीतों का गायन
आजादी का अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के अन्तर्गत जिले में विभिन्न स्थानों पर देशभक्ति गीतों का एक साथ सामूहिक गायन किया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों के अन्तर्गत जिले में शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर देशभक्तिपूर्ण गीतों का सामूहिक गायन किया गया। उपखण्ड स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए। अजमेर उपखण्ड का कार्यक्रम संस्कृति स्कूल में आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्र की राजकीय एवं निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में 2650 से अधिक विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत गाए। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी महावीर सिंह, विकास अधिकारी विजय सिंह, सीबीईओ तिलोक राज भाटी उपस्थित रहे।
अपना घर मूक-बधिर एवं दृष्टिहीन संभाग स्तरीय आवासीय विद्यालय कोटड़ा एवं ज्योर्तिगमय संस्थान पुष्कर में भी अमृत महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां दृष्टिबाधित विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत गाए। समस्त विद्यार्थियों ने नशामुक्ति की शपथ भी ली। पुष्कर में मानसिक विमदिंत बच्चों ने भी तिरंगा फहरा कर देश भक्ति का परिचय दिया।
पटवार प्रशिक्षण केन्द्र सराधना में भी देशभक्ति गीतों का गायन किया गया। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश शर्मा के निर्देशन में नवनियुक्त प्रशिक्षु पटवारियों ने सामूहिक गायन किया। इसमें नीरज स्वरूप तंवर, सुभाष गुप्ता एवं गजराज खटाना उपस्थित रहे। हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत 14 अगस्त को सराधना में रैली का आयोजन किया जाएगा।
भारत की प्रतिष्ठा संस्कृत और संस्कृति में ही निहित है- अदिति माहेश्वरी
आजादी का अमृत महोत्सव एवं संस्कृत सप्ताह के कार्यक्रमों में भारत की प्रतिष्ठा संस्कृत और संस्कृति में ही होने की बात कही गई।
राजकीय आचार्य संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार मिश्र ने बताया कि संस्कृत सप्ताह एवं आजादी के अमृत महोत्सव समारोह का महाविद्यालय में शुक्रवार को आयोजन किया गया। समारोह मुख्य अतिथि राजकीय बालिका गृह की अधीक्षक अदिति माहेश्वरी ने विद्यार्थियों से कहा कि भारत की प्रतिष्ठा संस्कृत और संस्कृति में ही निहित है। जब तक संस्कृत है तब तक संस्कृति जीवित है। छात्रों को अपने जीवन में संस्कृत को आत्मसात कर तदनुरूप जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. विनय चन्द्र झा ने कहा कि अजमेर की धरा ने अनेक संस्कृत के प्रतिष्ठित विद्वान देश को दिए है। उनके ग्रन्थों ने संस्कृत का भण्डार समृद्ध किया है। विद्यार्थियों को ऎसे विद्वानों का अनुकरण करते हुए संस्कृत की सेवा करनी चाहिए। साथ ही आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक विद्यार्थी को हर घर तिरंगा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए घर-घर तिरंगा फहराएं।
राजेन्द्र िंसंह लखावत ने कहा कि वीरसपूताें के प्राणोत्सर्ग से हमें आजादी मिली है। उनके योगदान को हमें हमेशा याद रखना चाहिए। उनकी कुर्बानी से प्ररेणा ग्रहण कर मातृभूमि के लिए सर्वस्व न्यौछावर के लिए तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम में व्याख्याता अलका देश, चन्द्रप्रकाश जोशी, लोकेश शर्मा तथा कन्हैया लाल शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर संस्कृत सप्ताह के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उपविजेताओं को सम्मानित किया गया। श्लोक पाठ प्रतियोगिता में साक्षी एवं पल्लवी दाधीच, संस्कृत निबन्ध प्रतियोगिता में तनुजा बालोटिया एवं संयोगिता, संस्कृत गीत गायन में प्रगति शर्मा एवं मनजीत कुमारी प्रजापति तथा श्लोक अन्त्याक्षरी प्रतियोगिता में हीना शर्मा एवं सुमन कंवर विजेता एवं उपविजेता रही।