Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Azharuddin becomes new president of Hyderabad Cricket Association - Sabguru News
होम Sports Cricket अजहरूद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ के नये अध्यक्ष बने

अजहरूद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ के नये अध्यक्ष बने

0
अजहरूद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ के नये अध्यक्ष बने
Azharuddin becomes new president of Hyderabad Cricket Association
Azharuddin becomes new president of Hyderabad Cricket Association
Azharuddin becomes new president of Hyderabad Cricket Association

हैदराबाद पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन हैदराबाद क्रिकेट संघ के नये अध्यक्ष बन गये हैं।अजहरूद्दीन को शुक्रवार को हैदराबाद क्रिकेट संघ का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर को संघ के चुनाव में 173 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी प्रकाशचंद जैन को 73 वोट मिले। एक अन्य उम्मीदवार दिलीप के खाते में केवल तीन वोट आये।

56 वर्षीय अजहर के नामांकन का प्रस्ताव पिछले सप्ताह अदनान महमूद ने किया था और जिसका समर्थन जीशान अदनान महमूद ने किया था। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक अजहर ने भारत का 99 टेस्टों और 334 वनडे में प्रतिनिधित्व किया था। वह 1992, 1996 और 1999 के विश्वकप में भारत के कप्तान रहे थे।

अजहर ने अपने करियर में 99 टेस्टों में 22 शतकों की मदद से 6215 रन और 334 वनडे में सात शतकों की मदद से 9378 रन बनाये थे। वह भारत के सफल कप्तानों में शुमार थे। उन्होंने 47 टेस्टों में भारत का नेतृत्व किया और 14 मैच जीते जबकि वनडे में उन्होंने 174 मैचों में भारत का नेतृत्व किया और 90 मैच जीते।

अपने शानदार करियर के दौरान अजहर का नाम मैच फिक्सिंग में आया था जिसके बाद बीसीसीआई ने उनपर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि 2012 में आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय ने उनपर लगा प्रतिबंध हटा दिया। यह भी उल्लेखनीय है कि दो साल पहले हैदराबाद चुनाव में निर्वाचन अधिकारी ने अजहर का नामांकन रद्द कर दिया था क्योंकि वह उनपर लगाये प्रतिबंध को हटाने का सबूत पेश नहीं कर पाये।

क्रिकेट से राजनीति और फिर अब क्रिकेट प्रशासन ने अजहर अपनी नयी पारी की शुरूआत करने जा रहे हैं। वह 2009 में कांग्रेस से जुड़कर राजनीति से जुड़े थे और उन्होंने लोकसभा का चुनाव भी जीता था। अजहर ने एक बार फिर क्रिकेट मैदान का रूख कर लिया है लेकिन इस बार उनकी पारी एक क्रिकेट प्रशासक के रूप में रहेगी।