Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Azlan Shah Cup India ne Malaysia ko 5-1 se hraya
होम Headlines फाइनल की धुंधली उम्मीदें बरकरार भारत ने मेजबान मलेशिया को 5-1 से रौंदा: अजलान शाह कप

फाइनल की धुंधली उम्मीदें बरकरार भारत ने मेजबान मलेशिया को 5-1 से रौंदा: अजलान शाह कप

0
फाइनल की धुंधली उम्मीदें बरकरार भारत ने मेजबान मलेशिया को 5-1 से रौंदा: अजलान शाह कप
India hopes alive, India beat Malaysia 5-1 to win Azlan Shah Cup
India hopes alive, India beat Malaysia 5-1 to win Azlan Shah Cup
India hopes alive, India beat Malaysia 5-1 to win Azlan Shah Cup

SABGURU NEWS | इपोह पहले तीन मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने प्रवाहमय खेल का प्रदर्शन करते हुए 27 वें सुल्तान अजलान शाह कप में मेजबान मलेशिया को 5-1 से करारी शिकस्त देकर फाइनल में पहुंचने की अपनी धुंधली उम्मीद बरकरार रखी।

भारत की तरफ से शिलानंद लाकड़ा (10 वें मिनट), गुरजंत सिंह(42, 57), सुमित कुमार (48) और रमनदीप सिंह (51) ने गोल किये। मलेशिया की तरफ से एक मात्र गोल फैजल सारी (33 वें मिनट) ने किया। इस जीत से भारत ने फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बरकरार रखी लेकिन इसके लिये उसने शुक्रवार को अंतिम दौर के मैचों में अनुकूल परिणामों के लिये दुआ करनी होगी।

विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने आज आयरलैंड को 4-1 से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। यह उसकी चार मैचों में चौथी जीत है। आयरलैंड को छोड़कर बाकी अन्य चार टीमों के फाइनल में पहुंचने की संभावना है। आस्ट्रेलिया 12 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उसके बाद ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना( सात अंक), मलेशिया( छह), इंग्लैंड( पांच) और भारत( चार) का नंबर आता है।

भारत को फाइनल में पहुंचने के लिये शुक्रवार को आयरलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा और फिर आस्ट्रेलिया की अर्जेंटीना पर जीत तथा मलेशिया और इंग्लैंड के बीच अंतिम राउंड रोबिन मैच के बराबरी पर छूटने की दुआ करनी होगी। मैच की बात करें तो पिछले मैच में अर्जेंटीना पर2-1 से जीत दर्ज करने वाले मलेशिया ने जल्द ही आक्रामक रवैया अपना दिया। लेकिन पहला गोल भारत ने दागा। शिलानंद ने खेल के दसवें मिनट में गुरजंत के पास पर यह गोल किया।

इस लड़के को मार मार के किया अधमरा कमज़ोर दिल वाले न देखे यह वीडियो

इसके तुरंत मलेशिया ने जवाबी हमला किया लेकिन भारतीय गोलकीपर सूरज करकेरा ने कुछ अच्छे बचाव किये। भारत ने दूसरे क्वार्टर में पहला पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन अमित रोहिदास के फ्लिक को मलेशियाई गोलकीपर ने बचा दिया। भारत ने तीसरे क्वार्टर के शुरू में पेनल्टी कार्नर गंवाया जिस पर फैजल सारी ने गोल किया।

गुरजंत ने 42 वें मिनट में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-1 कर दिया। अंतिम क्वार्टर में भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया। मलेशिया ने हालांकि इस क्वार्टर के शुरू में पेनल्टी कार्नर हासिल किया लेकिन करकेरा ने बेहतरीन बचाव करके भारत पर आया संकट टाला। रमनदीप ने शानदार खेल दिखाया। उनके सहयोग से सुमित ने भारत की तरफ से तीसरा गोल दागा। इसके बाद रमनदीप और गुरजंत ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला।

लोगो ने परेशान हो कर किया बंदर का ये हाल || देखिये ये वीडियो