नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तर पूर्वी दिल्ली में प्रदर्शनकरियों को उकसाने के आरोप में एलुमनी असोसिएशन ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया (आजमी) के अध्यक्ष शिफाउर्रह्मान खान उर्फ शिफा को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने खान को सोमवार को पटियाला हाउस अदालत में पेश किया जहां से उसे दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने हालांकि 12 दिनों की रिमांड मांग की थी।
पुलिस का आरोप है कि दिल्ली के विभिन्न इलाकों में नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ आंदोलन को धनराशि मुहैया कराने के लिए खान ने पश्चिम एशिया में रहने वाले जामिया के पूर्व छात्रों से चंदे इकट्ठे किये थे।
गौरतलब है कि पुलिस ने उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद में प्रदर्शनकरियों को उकसाने के आरोप में इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा और जामिया कोर्डिनेशन कमेटी की मीडिया कॉर्डिनेटर सफूरा जरगर और एक अन्य शोधार्थी छात्र मीरान हैदर को गिरफ्तार किया है। दोनों को यूएपीए कानून के तहत गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर यूएपीए एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।