अजमेर। अजमेर शहर की बालिकाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए 23 जून से 29 जून तक बाबा भीमराव अंबेडकर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन चन्द्रवरदायी नगर खेल स्टेडियम में किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने मंगलवार को बताया कि प्रतियोगिता में अजमेर शहर की 12 से 25 वर्ष की बालिकाएं भाग ले सकती हैं। प्रतियोगिता निःशुल्क रखी गई है तथा प्लेईंग किट उपलब्ध करवाए जाएंगे। बास्केटबॉल कोर्ट में प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक फ्लड लाईट में मैच होंगे। मैच बास्केटबॉल फैडरेशन ऑफ इण्डिया के नियमानुसार खेलें जाएंगे। मैचों का प्रसारण स्थानीय टीवी चैनलों पर होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 6 जून से आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे। ये आवेदन पत्र नेशनल स्पोर्टस केसरगंज, चन्द्रवरदायी नगर खेल मैदान स्थित खेल अधिकारी कार्यालय, इण्डोर स्टेडियम, वैशाली नगर स्थित जीबीआई क्लासेस, अनिता भदेल के भजनगंज स्थित कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। भरे हुए आवेदन पत्र 12 जून तक जमा करवाने होंगे।
आवेदकों के लिए 14 जून से 16 जून तक शाम 5 बजे से अभ्यास वर्ग चन्द्रवरदायी खेल मैदान बास्केटबॉल कोर्ट में होगा। अभ्यास वर्ग के दौरान तकनीकी समिति द्वारा सभी खिलाडियों की टीमों का गठन किया जाएगा। तकनीकी समिति में महिपाल सिंह, भूपेन्द्र सिंह चौहान, शालू शर्मा, नवनीत यादव, जसवंत कुमार, प्रवीण यादव, मनोज पाण्डे, सुरेश पंवार, मनोज शर्मा, निशान्त डोई, शीतलचंद को नियुक्त किया गया है।
विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
बाबा भीमराव अम्बेडकर बालिका बास्केटबॉल प्रतियोगिता की विजेता टीम को ट्रॉफी एवं 31 हजार रुपए तथा उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए की नगद राशि व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।