मोगा । आल इंडिया बाबा फरीद गोल्ड हाकी टूर्नामेंट 19 से 23 सितंबर तक फरीदकोट के बरजिन्द्रा कालेज में खेला जायेगा जिसमें राष्ट्रीय हाकी की एक दर्जन टीमेें भाग ले रही हैं।
खेलों का उद्घाटन बाबा फरीद शिक्षण संस्थाओं के प्रधान इंद्रजीत सिंह खालसा करेंगे। शुरूआती मैच एसजीपीसी टीम तथा जाखड़ अकादमी टीम के बीच खेला जायेगा।
टूर्नामेंट के प्रभारी परमल सिंह ने आज यहां बताया कि खेलों में भाग लेने वाली टीमों में गत वर्ष उप विजेता ईएमई जालंधर टीम ,रेलवेज बाम्बे ,सिगनल कार्प्स जालंधर ,जाखड़ अकादमी लुधियाना ,एसजीपीसी अमृतसर ,एयरफोर्स दिल्ली ,रेल कोच फैक्टरी कपूरथला ,एएससी बेंगलूर ,नार्थ वेस्टर्न रेलवे जयपुर ,पंजाब एंड सिंध बैंक जालंधर ,पंजाब पावर कारपोरेशन और नेवी बाम्बे शामिल हैं। श्री परमल ने कहा कि आल इंडिया हाकी टीम की ओर से बारह पर्यवेक्षक भेजे जायेंगे।