Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
baba ramdev ji ka bhandara by joganiya dham pushkar-पुष्कर में जोगणियाधाम की ओर से संचालित भंडारे का विधिवत समापन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर में जोगणियाधाम की ओर से संचालित भंडारे का विधिवत समापन

पुष्कर में जोगणियाधाम की ओर से संचालित भंडारे का विधिवत समापन

0
पुष्कर में जोगणियाधाम की ओर से संचालित भंडारे का विधिवत समापन
baba ramdev ji ka bhandara by joganiya dham pushkar

अजमेर/पुष्कर। तीर्थ नगरी पुष्कर स्थित जोगणियाधाम के श्रद्धालुओं की ओर से 4 सितंबर से रामदेवरा जातरूओं के लिए संचालित भंडारे का बुधवार को विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर पधार संतगणों तथा जातरुओं को दक्षिणा भी प्रदान की गई।

समापन अवसर पर संत महात्माओं समेत सैकडों बाबा रामदेव के जातरूओं की अगवानी की गई तथा भक्तजनों को प्रसादी में आमंत्रित किया गया। अजमेर के प्रसिद्ध उद्योगपति हेमंत भाटी, दैनिक नवज्योति के संपादक ओम माथुर, वरिष्ठ पत्रकार एसपी मित्तल, पूर्व विधायक गोपाल बाहेती समेत गणमान्यजनों ने बाबा रामदेव जी की आरती कर व भोग अर्पण किया।

सैकडों जातरुओं से खचाखच भरे पांडाल में जहां एक तरफ प्रसादी चल रही थीं वहीं दूसरी तरफ जोगणियाधाम से जुडी महिला सदस्य मंगलगान कर रहीं थी। बाबा रामदेव के भजनों की स्वरलहरियों के साथ नृत्य का सिलसिला अनवरत चलता रहा। जोगणियाधाम के संस्थापक ज्योतिषाचार्य भंवरलाल ने भक्तों को आशीर्वाद प्रदान किया।

भंडारे में सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं का बहुमान

भंडारे का शुभारंभ 4 सितंबर को महेन्द्र विक्रम सिंह बाघसुरी व उनकी पत्नी मृणालिका प्रभा सिंह ने किया था। भंडारे के दौरान इन्द्र सिंह चौहान, एएसआई रामेश्वर लाल, पूर्व पार्षद संजय जोशी, प्रशान्त वर्मा समेत जोगणिया धाम के कई कार्यकर्ता नियमित रूप से जातरूओं की सेवा लगे रहे। समापन अवसर पर सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं का भी बहुमान किया गया। सभी को श्रीफल प्रदान कर माला पहनाई गई।

उद्योगपति हेमंत भाटी पेश की सादगी की मिसाल

जोगणियाधाम की ओर से संचालित भंडारे के समापन पर उद्योगपति हेमंत भाटी ने दिल खोलकर आर्थिक सहयोग किया। भंडारे के दौरान समय निकालकर उन्होंने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित दर्ज कराई तथा व्यवस्थाओं को संचालित रखने में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन किया। पूर्ण सादगी के साथ संत महात्माओं को प्रसादी की परोसकारी की तथा आशीर्वाद प्राप्त कर समाज और धर्म आदि के कार्यों में सदैव अग्रणी रहने का प्रण लिया।