अजमेर। बाबा रामदेवजी के भक्तों की सेवा में रविवार को इंडिया पान हाउस के बाहर भव्य आम भण्डारे का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक भंडारे में सैकडों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
आयोजनकर्ता प्रकाश गाछा ने बताया कि भादवा माह की दूज पर मार्केट के लोग रामदेवरा दर्शन के लिए जाते हैं और लौटने के बाद भण्डारा आयोजन की परंपरा बनाई हुई है। यहां बाबा रामदेव के भण्डारे का आयोजन चौथी बार किया गया।
भण्डारे में मार्कट के विजय पंजाबी, अभिषेक चौहान, जीतू गौड़, चन्द्रशेखर सहारा, दीपक गाछा, जीतेन्दर रंगवानी, अजमेर फैशन फेस्टिवल के अध्यक्ष मनोज सोनी, कोषाध्यक्ष आकाश भट्ट, पीयूष कश्यप, अंकित भट्ट, लक्की गौड़, वासुमल छतोमल, मनोज खड़ेलवाल, दिलीप पटेल, पुरुषोत्तम, विनोद पटेल, रितेष बालम, देव तिरलोकानी, पंकज गोयल का मुख्य रुप से सहयोग रहा।