Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुष्कर में हर साल की तरह रामदेवरा जातरूओं के लिए निशुल्क भंडारा शुरू - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर में हर साल की तरह रामदेवरा जातरूओं के लिए निशुल्क भंडारा शुरू

पुष्कर में हर साल की तरह रामदेवरा जातरूओं के लिए निशुल्क भंडारा शुरू

0
पुष्कर में हर साल की तरह रामदेवरा जातरूओं के लिए निशुल्क भंडारा शुरू

पुष्कर। प्रभाती देवी मेघवंशी की स्मृति में जोगणिया धाम पुष्कर के श्रद्धालुओं की ओर से रामदेवरा जातरूओं के लिए निशुल्क भंडारा 7 सितंबर से आरंभ हो गया। इस मौके पर बाबा रामदेव पीर के भंडारा पांडाल पर ध्वजा चढ़ाई।

स्वर्गीय प्रभाती देवी मेघवंशी की यादगार में रामदेवरा जातरूओं के लिए 16वें भंडारे का शुभारंभ पुष्कर स्थित आईडीएसएमटी कालोनी माधव नगर चुंगी नाका पुष्कर के सामने हुआ।

जोगणिया धाम पुष्कर में पूजा उपासना के बाद सुबह 11 बजे गाजे बाजे के साथ बाबा रामदेव जी महाराज का ध्वजारोहण कर भंडारे की शुरुआत की गई। रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामदेव रामसा पीर बाबा की ध्वजा बैंड बाजों के साथ भंडारे में ले गए। बाबा रामदेव पीर की आरती के बाद भोग अर्पण कर भंडारा शुरू किया गया।

इस अवसर पर एडवोकेट प्रशान्त वर्मा, प्रेम बिहारी मंत्री, महावीर शर्मा पुष्कर, ओम प्रकाश पाराशर समेत बडी संख्या में महिलाएं, श्रद्धालू तथा गणमान्यजन मौजूद रहे।

जन्माष्टमी पर फल और सब्जियों का वितरण

जोगणिया धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से तीर्थ नगरी पुष्कर में जन्माष्टमी पर असहाय व गरीब लोगों को फल और सब्जियों का वितरण किया गया। ट्रस्ट संस्थापक भंवरलाल वर्मा ने बताया कि डॉ दीपक जैन के पिता टीसी जैन व माता विमला देवी तथा दीपाली जैन के पिताजी विजय कृष्ण थानवी और माता कृष्णा थानवी की स्मृति में जन्माष्टमी पर पुष्कर के गरीब, असहाय लोगों को फल व हरी सब्जियों का वितरण किया गया।