नई दिल्ली। योगगुरू बाबा रामदेव की उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली कंपनी पतंजलि ने अब दूरसंचार क्षेत्र में अपने पैर पसार लिए हैं। कंपनी ने इस नए क्षेत्र में अपने कारोबार का आगाज करते हुए आज ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ को लांच किया।
पतंजलि और भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मिलकर इसे सिम कार्ड को लॉन्च किया है। उपभोक्ता को इस सिम कार्ड में 144 रुपए के रिचार्ज पर दो जीबी डाटा,100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
उपभोक्ता को इसके साथ ही ढाई लाख रुपए तक का मेडिकल बीमा और पांच लाख रुपए तक का जीवन बीमा भी दिया जाएगा। इसके अलावा इस सिम के जरिये पतंजलि के अन्य उत्पादों पर दस प्रतिशत की छूट की भी घोषणा की गई है।
हालांकि अभी यह सिम कार्ड शुरूआत में सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों को दिया जाएगा। लेकिन इसे जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। पतंजलि के कर्मचारी सिर्फ अपना आईडी कार्ड दिखाकर इस सिम को ले सकते हैं।