Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बाबर आज़म पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान नियुक्त - Sabguru News
होम Sports Cricket बाबर आज़म पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान नियुक्त

बाबर आज़म पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान नियुक्त

0
बाबर आज़म पाकिस्तान वनडे टीम के कप्तान नियुक्त

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान और टी-20 प्रारूप में नंबर एक बल्लेबाज बाबर आज़म को बुधवार को पाकिस्तान की राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट टीम का नया कप्तान चुना गया। पकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

बाबर का एकदिवसीय टीम के कप्तान बनना हालांकि पहले से ही तय था जिसकी अब आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ बाबर पाकिस्तान टीम के सीमित ओवर के कप्तान बने गए हैं। पीसीबी के अनुसार बाबर को 2020-21 सीजन के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है जो एक जुलाई से शुरू होने जा रहा है।

इस सीजन में पाकिस्तान की टीम एशिया कप और टी-20 विश्व कप के अलावा नौ टेस्ट मुकाबले, छह वनडे और 20 टी-20 मुकाबले खेलेगी। अजहर अली टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे।

बाबर को वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने पर टीम के मुख्य कोच और राष्ट्रीय चयनकर्ता मिस्बाह उल हक़ ने बधाई देते हुए कहा कि मैं अज़हर अली को टेस्ट टीम का कप्तान बने रहने और बाबर आज़म को वनडे टीम का कप्तान चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं। यह बिल्कुल सही निर्णय है क्योंकि उन्हें उनके भविष्य की भूमिकाओं को लेकर निश्चितता और स्पष्टता की जरुरत थी।

मिस्बाह ने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि दोनों खिलाड़ियों ने उम्मीदों पर खरा उतरने और भविष्य के लिए योजना बनानी भी शुरू कर दी होगी। बाबर आजम इससे पहले तीनों फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज खान की जगह टी-20 टीम के कप्तान बने थे जबकि अजहर अली को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया था।

बाबर ने अभी तक खेले 26 टेस्ट मुकाबलों में 45.12 के औसत से 1850 रन बनाये है। उन्होंने वनडे प्रारूप में 74 मुकाबलों में 54.17 के शानदार औसत से 3359 बना लिए है जबकि टी-20 क्रिकेट में खेले 38 मुकाबलों में 50.72 के औसत से 1471 बनाए हैं।