नई दिल्ली। एयर एशिया के गुवाहाटी से दिल्ली आए एक विमान के टॉयलेट में बुधवार को एक नवजात मृत पाया गया जिसका जन्म विमान में उड़ान के दौरान ही हुआ था।
विमान सेवा कंपनी ने बताया कि दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने से पहले विमान के टॉयलेट में एक नवजात के मृत होने का पता चला। तुरंत इसकी खबर दिल्ली पुलिस को दी गई और लैंडिंग के उपरांत हवाई अड्डे पर डॉक्टरों की टीम ने जांच के बाद कहा कि बच्चे का जन्म उड़ान के दौरान ही हुआ था।
सभी महिला यात्रियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध महिला को गिरफ्तार किया है। नागर विमानन महानिदेशालय को भी मामले की जानकारी दे दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि विमान दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 पर उतरा था। लैंडिंग से पहले की तैयारी के समय चालक दल के एक सदस्य को टॉयलेट में मृत नवजात के होने की बात पता चली।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हिरासत में ली गई महिला की जांच हवाई अड्डे पर स्थित चिकित्सा केंद्र में ही की जा रही है।