Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बैडमिंटन संघ ने इंडिया ओपन के लिए क्वारंटीन अवधि में मांगी छूट - Sabguru News
होम India बैडमिंटन संघ ने इंडिया ओपन के लिए क्वारंटीन अवधि में मांगी छूट

बैडमिंटन संघ ने इंडिया ओपन के लिए क्वारंटीन अवधि में मांगी छूट

0
बैडमिंटन संघ ने इंडिया ओपन के लिए क्वारंटीन अवधि में मांगी छूट
Badminton Association asked for relaxation in Quarantine period for India Open
Badminton Association asked for relaxation in Quarantine period for India Open
Badminton Association asked for relaxation in Quarantine period for India Open

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने अगले वर्ष 30 मार्च से चार अप्रैल तक नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए खेल मंत्रालय से क्वारंटाइन अवधि में छूट देने की मांग की है।

बाई के सचिव अजय सिंघानिया ने केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात कर इंडिया ओपन के लिए क्वारंटीन अवधि में छूट देने की मांग की। रिजिजू ने भी टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बाई को पूरे समर्थन का आश्वासन दिया है। यह टूर्नामेंट अगले वर्ष 30 मार्च से लेकर चार अप्रैल तक नयी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होना है। यह टूर्नामेंट हालांकि इस वर्ष भी आयोजित होना था लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इसे रद्द कर दिया गया था।

कोरोना महामारी के कारण फिलहाल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को देश में आने पर 14 दिन के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ता है। विदेशी खिलाड़ियों ने इस सुपर 500 टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए क्वारंटाइन नियमों में छूट की आवश्यकता पर बल दिया है। रिजिजू से मुलाक़ात पर बाई सचिव सिंघानिया ने भी क्वारंटीन अवधि में छूट देने का अनुरोध किया है ताकि टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी संभव हो सके।

सिंघानिया ने कहा, इंडिया ओपन एक महत्वपूर्ण ओलंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट होगा और इसी वजह से खिलाड़ियों में आने और खेलने को लेकर बहुत दिलचस्पी है। विशेष रूप से कई शटलर ज्यादा इच्छुक है जो ओलंपिक के लिए अपने जगह अभी तक पक्की नहीं कर सके हैं। मैंने खेल मंत्री को स्थिति के बारे में विस्तार से बताया है और उनसे अनुरोध किया है कि वह 14 दिन की क्वारंटीन अवधि के बजाय 72 घंटे के भीतर वाले कोरोना जांच सर्टिफिकेट को मान्यता दे दें जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव होनी जरुरी हो।

उन्होंने कहा, खेल मंत्री ने परेशानियों को हल करने और सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। बाई और खेल मंत्रालय देश में बैडमिंटन की गतिविधियों को वापस शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। मुझे उम्मीद है कि हम इंडिया ओपन के साथ बैडमिंटन को भारत में शानदार वापसी करते हुए देखेंगे।