ग्वांग्झू। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ताइपे की ताई जू यिंग और चीन की चेन यू फेई के बीच साल के आखिरी बैडमिंटन टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
जू यिंग ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल में विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 40 मिनट में 21-15, 21-18 से पराजित किया। जू यिंग की ओकुहारा के खिलाफ 12 करियर मुकाबलों में यह सातवीं जीत है और अब उनका ओकुहारा के खिलाफ 7-5 का रिकॉर्ड हो गया है।
दूसरे सेमीफाइनल में यू फेई ने जापान की अकाने यामागुची को 40 मिनट में 21-18, 21-9 से हराया। इस तरह सेमीफाइनल में जापान की दोनों खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा। यू फेई की यामागुची के खिलाफ 17 करियर मुकाबलों में यह सातवीं जीत है।
पुरुष वर्ग का फाइनल विश्व के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता और इंडोनेशिया के एंथनी गिंटिंग के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल में मोमोता ने ताइपे के वांग जू वेई को 48 मिनट में 21-17, 21-12 से और गिंटिंग ने चीन के चेन लोंग को 41 मिनट में 21-15, 21-15 से पराजित किया।