अजमेर। गढ्ढी मालियान शमशान विकास समिति की ओर से गढ्ढी मालियान श्मशान प्रागंण से रविवार को सम्पूर्ण अर्थी के सामान से भरी मारुति वैन को अध्यक्ष नेमीचंद बबेरवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
घर-परिवार में अचानक पडे दुख की घडी में फोन करने पर 15-20 मिनट मे बैण्डकुट धाम का सम्पूर्ण सामान एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो जाएगा। यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
समिति की ओर सें डिप-फ्रिज की सेवाएं भी चालू कर दी गई हैं। दाह संस्कार होने तक शव को सुरक्षित रखने के लिए डिपफ्रिज की सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई है। इन दोनों सेवाओं के लिए मोबाइल नम्बर 6375855681 व 9983250818 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त समिति की कार्यकारिणी के सदस्यों में किसी को भी फोन कर दोनों सेवाओं प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नेमीचंद बबेरवाल, सुरेन्द्र गढवाल, रमेश कच्छावा, श्यामलाल तंवर, प्रदीप कच्छावा, सुरेश गढवाल, ओम प्रकाश चौहान, किशन गढवाल, पूनमचन्द चौहान, नारायण सिंह पालरिया, भोलू बबेरवाल, ईश्वर चन्द्र के अलावा गढ्ढी मालियान श्मशान विकास समिति के सदस्य उपस्थित थे।