Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बहरीन में परिवार पर इफ्तार मोह की आफत, 16 हुए कोरोना संक्रमित - Sabguru News
होम Headlines बहरीन में परिवार पर इफ्तार मोह की आफत, 16 हुए कोरोना संक्रमित

बहरीन में परिवार पर इफ्तार मोह की आफत, 16 हुए कोरोना संक्रमित

0
बहरीन में परिवार पर इफ्तार मोह की आफत, 16  हुए कोरोना संक्रमित

दुबई। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के चुनौतीपूर्ण संकटकाल के माहौल में भी बहरीन का एक परिवार रमजान की इफ्तार में जाने का मोह नहीं छोड़ पाया और एहतियात बरते बिना 16 सदस्यों के साथ वायरस लेकर लौटा।

दरअसल जिस इफ्तार में यह परिवार शामिल हुआ वहां उनका एक संबंधी भी आया था जो कोरोना संक्रमित रहा होगा और उसी के संपर्क में आने पर यह 16 लोग संक्रमित हुए हैं।

बहरीन के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार देर रात ट्वीट कर यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि इफ्तार में शामिल इन लोगों ने वायरस से बचने के एहतियाती कदम मसलन भीड़ में शामिल होने से बचना, मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन नहीं किया और उसका परिणाम यह हुआ कि वे वायरस लेकर घर लौटे। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से परिवार में अभिभावक, भाई और कई बच्चे संक्रमित हो गए।

मंत्रालय ने कहा है कि संक्रमण नहीं फैले इसके लिए एक-एक व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि दिशानिर्देशों और ऐहतियाती उपायों का सख्ती से अनुपालन करे।

विभाग ने रविवार रात कहा कि वायरस के 179 नए मामले आए। इनमें से 157 अप्रवासी कामगार और 22 संक्रमितों के संपर्क मे आने से जुडे हैं। बहरीन में कोरोना के कुल 4774 मामले आ चुके हैं,जिसमें 2055 मरीज ठीक हो गए हैं, जबकि आठ की मृत्यु हुई है।

यह भी पढें
अजमेर : जेएलएन अस्पताल में कोरोना के संदिग्ध मरीज ने की सुसाइड
वीडियो:अजमेर : पुष्कर में मिला पहला कोरोना पाॅजिटिव मरीज, कर्फ्यू लगाया
राजस्थान में 84 नए केस, कोरोना वायरस संक्रमित की संख्या 3898 पहुंची
अजमेर : लाॅकडाउन में अब तक फंसे 4 हजार जायरीन को घर भेजा
कुवैत में भारतीय दंत चिकित्सक की कोरोना संक्रमण से मृत्यु
सबगुरु राशिफल : 11 मई सोमवार को आपके भाग्य में क्या होगा बदलाव
Good News : 12 मई से यात्रियों के लिए विशेष ट्रेनें शुरु करेगी रेलवे