अजमेर। अजमेर में बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बुधवार को वाहन रैली निकाली गई।
वाहन रैली को एनआरसी एवं सीएए विरोधी संघर्ष समिति, मुस्लिम महासभा तथा मुस्लिम एकता मंच ने समर्थन दिया। वाहन रैली राजकीय महाविद्यालय चौराहे से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पहले दरगाह के निजाम गेट पहुंची और वहां से फिर कलक्टर कार्यालय पहुंची जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।
बहुजन क्रांति मोर्चा के मोहम्मद अलीम ने कहा कि केंद्र सरकार जब तक नागरिकता संशोधन विधेयक वापस नहीं लेगी तब तक हमारा विरोध और शांतिपूर्ण जारी रहेगा। मुस्लिम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गुरफरान सिद्दीकी ने कहा कि जो भी संस्था कानून के विरोध में आवाज बुलंद करेगी महासभा उसे समर्थन देती रहेगी।