SABGURU NEWS | बिहार RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के खिलाफ रांची में कोर्ट के अहम फैसले के दिन उनके घर पर बड़े नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। रांची की CBI कोर्ट में लालू के समर्थकों का आना शुरू है इसलिए वहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं।
दुमका कोषागार से करीब 3.76 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में लालू प्रसाद यादव, डॉ. जगन्नाथ मिश्र, पूर्व सांसद डॉ. आरके राणा व जगदीश शर्मा सहित कुल 31 आरोपी हैं जिन पर धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है। CBI कोर्ट ने पांच मार्च को सुनवाई पूरी की थी।
लालू प्रसाद इस समय चारा घोटाले के मामले में जेल में बंद हैं और आज अपने मामले की सुनवाई में कोर्ट में खुद उपस्थित होना चाहते हैं। इस संबंध में उनकी ओर से आवेदन दाखिल किया गया है। इस सन्दर्भ में दोनों पक्षों में काफी बहस हुयी जिसको सुनने के बाद कोर्ट की तरफ से इस बारे में आवेदन दाखिल करने का निर्देश दिया गया। कोर्ट अपना फैसला 16 मार्च को सुनाएगा। आरोपी लालू प्रसाद समेत अन्य को जेल से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया।