मुम्बई। दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी बजाज ऑटो ने नवंबर में कुल 4,22,240 वाहनों की बिक्री की, जो गत वर्ष के समान माह में बिके 4,03,223 वाहनों की तुलना में पांच फीसदी अधिक है।
कंपनी द्वारा मंगलवार को जारी वाहन बिक्री के आंकड़ों के अनुसार, आलोच्य माह में उसके निर्यात में 14 फीसदी की बढ़त रही। कंपनी ने नवंबर 2,23,307 वाहनों का निर्यात किया जबकि नवंबर 2019 में 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया गया था। घरेलू बाजार में हालांकि इस दौरान उसकी बिक्री चार फीसदी घटकर नवंबर 2019 में बिके 2,07,775 वाहनों से नवंबर 2020 मेंं 1,98,933 रह गयी।
दोपहिया वाहन श्रेणी में कंपनी ने बीते माह कुल 3,84,994 मोटरसाइकिल की बिक्री की, जो नवंबर 2019 में बिके 3,43,446 मोटसाइकिल की तुलना में 12 फीसदी अधिक है। इस दौरान मोटरसाइकिल का निर्यात भी 18 फीसदी बढ़कर 1,67,109 से 1,96,797 इकाई हो गया। घरेलू बाजार में आलोच्य माह के दौरान मोटरसाइकिल की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर नवंबर 2019 के 1,76,337 इकाई से 1,88,196 इकाई हो गयी।
वाणिज्यिक वाहन श्रेणी में वाहनों की बिक्री में बीते माह बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। नवंबर 2019 में इस श्रेणी में 59,777 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि नवंबर 2020 के दौरान यह 38 प्रतिशत घटकर 37,247 इकाई रह गयी। घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 66 फीसदी घटकर 31,438 इकाई से 10,737 इकाई रह गयी। इन वाहनों का निर्यात भी नवंबर 2019 के 28,339 वाहनों की तुलना में घटकर 26,510 इकाई ही रह गया।