मुम्बई । मोटरसाइकिल एवं तिपहिया बनाने वाली कंपनी बजाज आॅटो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में 5.28 प्रतिशत बढ़कर 1,256.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,193.58 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।
कंपनी द्वारा आज जारी तिमाही परिणाम के आंकड़ों के मुताबिक, आलोच्य अवधि में उसकी कुल आमदनी 6,863.61 करोड़ रुपये से बढ़कर 8,368.31 करोड़ रुपये हो गयी। इस अवधि में उसका कुल खर्च 5,346.40 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,716.42 करोड़ रुपये हो गया।
इस दौरान कंपनी को निवेश से 297.54 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 241.53 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। कंपनी की कुल परिसंपत्ति भी आलोच्य तिमाही में 22,9783.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 26,569.28 करोड़ रुपये हो गयी।
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 8,04,645 मोटरसाइकिलों एवं हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की, जो वित्त वर्ष 2018 की समान तिमाही में बिके 6,68,935 वाहनों की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक है। इस अवधि में कंपनी का निर्यात 33 प्रतिशत बढ़कर 4,02,575 इकाई से 5,34,799 इकाई हो गया।