Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
bajaj pulsar 125 neon launched in india know price - Sabguru News
होम Business Auto Mobile बजाज ऑटो ने लॉन्च की नई बाइक पल्सर 125 नियॉन

बजाज ऑटो ने लॉन्च की नई बाइक पल्सर 125 नियॉन

0
बजाज ऑटो ने लॉन्च की नई बाइक पल्सर 125 नियॉन
Bajaj Auto launches the new Pulsar 125 Neon
Bajaj Auto launches the new Pulsar 125 Neon
Bajaj Auto launches the new Pulsar 125 Neon bike

बजाज ऑटो ने लॉन्च किया नया पल्सर 125 नियॉन बाइक | Bajaj Auto ने अपनी बहुप्रतीक्षित बाइक Pulsar 125 Neon लॉन्च कर दी।  इस नई बाइक का नाम पल्सर 125 Neon है। मंगलवार को लॉन्च की गई इस बाइक में DTS-i इंजन लगा हुआ है। आपको बता दें कि इसकी शुरूआती कीमत 64,000 रुपये रखी गई है। पल्सर 125 नियॉन कंपनी की पल्सर लाइनअप की सबसे सस्ती बाइक है। बजाज ऑटो के अध्यक्ष सारंग कनाडे ने कहा, ‘नई पल्सर 125 नियॉन ऐसे सफर करने वालों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और स्टाइल के साथ स्पोर्टी मोटरसाइकल खरीदना चाहते हैं।

आइए जानते है बाइक की खास बातें-

लुक-

नई बाइक पल्सर 150 नियॉन में कलर को-ऑर्डिनेटेड पल्सर लोगो, ग्रैब रेल, रियर काउल पर 3डी लोगो और ब्लैक अलॉय वील्ज पर नियॉन कलर की छोटी लाइन दी गई हैं। बाइक में क्लिप-ऑन हैंडलबार हैं, जो इसकी राइडिंग पोजिशन स्पोर्टी बनाते हैं।

इंजन –

नई पल्सर में 125cc, DTS-i इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 rpm पर 11.8 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। राइडर किसी भी गियर में क्लच दबाकर बाइक स्टार्ट कर सकता है। पल्सर 125 नियॉन का वजन 140 किलोग्राम है।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन –

नई पल्सर 125 नियॉन के ड्रम ब्रेक वेरियंट में फ्रंट में 170 mm ड्रम ब्रेक और रियर 130 mm ड्रम ब्रेक हैं। डिस्क वेरियंट में फ्रंट में 240 mm डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके फ्रंट में आपको टेलेस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। यह सबसे सस्ती पल्सर तीन कलर्स- नियॉन ब्लू (मैट ब्लैक बॉडी पर), सोलर रेड और प्लैटिनम सिल्वर में उपलब्ध है।