ऑटो डेस्क देश दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Bajaj मंदी के बावजूद भी नई बाइक लॉन्च की योजना बना रहा है। कंपनी ने पिछले महीने पल्सर रेंज की सबसे सस्ती बाइक Pulsar 125 Neon लॉन्च की थी। लेकिन अब कंपनी पल्सर 125 का एक और नया वेरिएंट लाने की तैयारी कर रही है। इस बाइक की तस्वीरें भी ऑनलाइन लीक हो गई है।
नई पल्सर 125 में स्प्लिट सीट, टैंक श्रौड्स, नए ग्राफिक्स, बेली-पैन, क्रोम फिनिश टैंक और कार्बन फाइबर फिनिश जैसे बड़े बदलाव इस नई बाइक में देखने कों मिलेगा। ये सब बदलाव इस बाइक को मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग और स्पोर्टी दिखाने में मदद करते हैं।
कीमत
पल्सर 125 की कीमत भी पल्सर 125 Neon से थोड़ी ज्यादा रह सकती है। माना जा रहा है नई बाइक की कीमत पल्सर 125 Neon से ज्यादा और पल्सर 150 नियॉन से कम हो सकती है, यानी यह पल्सर रेंज की दूसरी सबसे सस्ती बाइक होगी।
इंजन
नई पल्सर 125 का इंजन पल्सर 125 Neon वाला ही रहने की उम्मीद है। यह इंजन 124.4cc का है, जो 8,500rpm पर 12 PS का पावर और 6,500rpm पर 11Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है।