नई दिल्ली। दुपहिया एवं तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने भारतीय स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल बाजार में 20 साल की धाक का जश्न मनाते हुए आज पल्सर के दो नए अवतार एन250 और एफ250 लॉन्च किए।
कंपनी के कार्यकारी निदेशक राकेश शर्मा ने गुरुवार को इसकी लॉन्चिंग पर बतया कि सबसे शक्तिशाली 150-सीसी डीटीएसआई इंजन के साथ अपने स्वयं के बेंचमार्क को पीछे छोड़ते हुए एनएस200 की एड्रेनालाईन-उत्प्रेरण शक्ति तक पल्सर रेस में हमेशा सबसे आगे रहा है।
अब अपने अब तक के सबसे बड़े अवतार में पल्सर 250 क्वार्टर-लीटर सेगमेंट में फ्री-रेविंग, अनफ़िल्टर्ड पावर के साथ आया है। इसकी 250 सीसी बीएस6 डीटीएस-आई ऑयल कूल्ड इंजन 21.5 एनएम के टॉर्क के साथ 24.5 पीएस की पावर देता है।
उन्होंने बताया कि पल्सर के नए अवतार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, मोनोशॉक सस्पेंशन, असिस्ट एवं स्लिपर क्लच, यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, गियर पोजिशन इंडिकेटर तथा एबीएस तकनीक के साथ 300 मिमी फ्रंट और 230 मिमी पीछे बड़े डिस्क ब्रेक जैसे अत्याधुनिक फीचर हैं। पल्सर एन250 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 138000 और एफ250 की कीमत 140000 रुपए है।