Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bajaj Qute price in Maharashtra is Rs 2.48 lakh (ex-showroom)-बजाज ने ‘छोटी कार’ क्यूट लांच की, कीमत 2.48 से 2.78 लाख रुपए - Sabguru News
होम Business Auto Mobile बजाज ने ‘छोटी कार’ क्यूट लांच की, कीमत 2.48 से 2.78 लाख रुपए

बजाज ने ‘छोटी कार’ क्यूट लांच की, कीमत 2.48 से 2.78 लाख रुपए

0
बजाज ने ‘छोटी कार’ क्यूट लांच की, कीमत 2.48 से 2.78 लाख रुपए

मुंबई। बजाज ऑटो ने गुरुवार को घरेलू बाजार में अपनी चिर प्रतीक्षित ‘छोटी कार’ क्यूट पेश की। क्यूट एक क्वाड्रीसाइकल है और इसके पेट्रोल और सीएनजी संस्करण लॉन्च किये गये हैं। क्यूट के पेट्रोल माँडल की कीमत मुंबई में 2.48 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और सीएनजी की 2.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है।

बजाज की क्वाड्रीसाइकल को 15 राज्यों में निजी और 20 राज्यों में वाणिज्यिक वाहन के रूप में पंजीकृत कराया जा सकता है। क्यूट 216 सीसी का पेट्रोल मॉडल एक सिलिंडर लिक्विड कूल डीटीएसआई इंजन वाला है। इसका इंजन 5,500 आरपीएम पर 13 बीएचपी शक्ति उत्पादन करता है। यह 4,000 आरपीएम पर 18.9 एनएम का टॉर्क देता है।

सीएनजी मॉडल 5,500 आरपीएम पर 11 बीएचपी शक्ति देता है। यह 4,000 आरपीएम पर 16.1 एनएम टॉर्क उत्पादन करता है। क्यूट की क्षमता चार यात्रियों की है और अधिकतम गति 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। छोटा इंजन होने की वजह से यह एक लीटर ईंधन में 35 किलाेमीटर तक का माइलेज देती है। एक किलोग्राम सीएनजी में यह 43 किलोमीटर तक चल सकती है।

इस कार का वजन सवा चार क्विंटल है और इसके बूट में 20 किलाेग्राम तक सामान रखता जा सकता है। क्यूट की लंबाई 2,752 मिलिमीटर, चौड़ाई 1,312 मिलिमीटर, ऊंचाई 1,622 मिलिमीटर और ह्वीलबेस 1925 मिलिमीटर है।