अजमेर। बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक सोहन सिंह के आह्वान पर बजरंगदल द्वारा पूरे देश में 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक युवा संस्कार सप्ताह का आयोजन करेगा। दुर्व्यसनों से मुक्त देशभक्ति से युक्त हिन्दू युवाओं के बल पर ही भारत पुनः विश्व गुरू बनेगा। इसी ध्येय को लेकर व्यसन मुक्त संस्कार सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
अजमेर विहिप के महानगर मंत्री लेखराज सिंह राठौड ने बताया कि अजमेर महानगर में इसकी शुरुआत 25 सितम्बर मंगलवार को विहिप चित्तौड़ प्रांत के संगठन मंत्री धनराज द्वारा सुभाष नगर बालाजी मंदिर में आयोजित बजरंगदल के मिलन केन्द्र में युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलवा कर की गई।
इस पूरे सप्ताह में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा विद्यालयों, महाविद्यालयों, छात्रावासों और नुक्कड़ सभा कर युवाओं को संस्कारित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम हेतु बजरंगदल महानगर संयोजक पं. किशन शर्मा, महानगर सह संयोजक ओमप्रकाश राय, प्रखंड संयोजक मनीष, कैलाश, रविन्द्रनाथ, प्रवीण, अजय ज्योतियाना, पवन सोनी, चन्द्रप्रकाश शर्मा, कल्याण गुर्जर, धीरज गुर्जर, कार्तिक वैष्णव, महावीर शर्मा, राकेश वर्मा आदि कार्यकर्ताओं को संगठन द्वारा जिम्मेदारी दी गई।