अजमेर। राजस्थान के अजमेर में बजरंग दल पहली बार ‘शौर्य पथ संचलन’ का आयोजन करेगा। इसमें सैकडों की संख्या में श्वेत वस्त्र धारी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।
अजमेर शाखा बजरंग दल संयोजक ओम राय ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री शशि इन्दौरिया के सान्निध्य में हुई बैठक में दो जनवरी 2022 को शहर के तीन किलोमीटर लम्बे मार्ग पर बजरंग दल का शौर्य पथ संचलन आयोजन का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि पथ संचलन अजमेर शहर के पुष्कर घाटी वाले बालाजी से दिन में 12 बजे शुरू होगा। इसमें बजरंग दल के कार्यकर्ता सफेद वस्त्र धारण किए होंगे और हाथों में भगवा ध्वज थामें रहेंगे। अजमेर में बजरंग दल का यह प्रथम पथ संचलन होगा, जिसके लिए तैयारियों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है।