Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सिंधु भवन पंचशील नगर में 7 दिवसीय बाल संस्कार शिविर आरंभ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer सिंधु भवन पंचशील नगर में 7 दिवसीय बाल संस्कार शिविर आरंभ

सिंधु भवन पंचशील नगर में 7 दिवसीय बाल संस्कार शिविर आरंभ

0
सिंधु भवन पंचशील नगर में 7 दिवसीय बाल संस्कार शिविर आरंभ

अजमेर। पूज्य सिंधी पंचायत और भारतीय सिंधु सभा के तत्वावधान में पंचशील नगर स्थित सिंधु भवन में बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर 7 दिन तक सुबह 8 से 10 तक रहेगा।

भगवान झूलेलाल की प्रतिमा पर ज्योत प्रज्वलित करके शिविर का आगाज किया गया। शिविर में योगाचार्य दौलतराम थदानी ने योग से निरोगी काया का मंत्र देकर सभी बच्चों को योग करने के लिए प्रेरित किया व योग सिखाया।

महिला अध्यक्ष माला टेवाणी ने बताया कि सिंधी भाषा, संस्कृति व मातृभाषा सिखाने के लिए लता खानचंदाणी व अनिता अलवाणी, सेवा कार्यों के लिए आशा केसवाणी, भक्ति आहूजा, रिचा मेठाणी व महिला मंडल की अन्य सदस्याएं नियमित सहयोग करेंगी। शिविर में 50 से अधिक बच्चों को योग, सिन्धी कविताएं, कहानियां, महापुरुषों की जीवनी आदि की जानकारियां दी।

पंचायत के उपाध्यक्ष मोहन चेलानी, महासचिव मनोज कुमार मेंघाणी, भारतीय सिंधु सभा के महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थणी, तुलसी सोनी, लवी भारद्वाज, इकाई के उपाध्यक्ष मुकेश आहूजा, लक्ष्मण लख्याणी, सोभराज विधाणी, किशन थदाणी, टेकचंद गोदवाणी, मोहन कोटवानी व चंद्रभान कार्यक्रम में उपस्थित रहे।