सादड़ी। सेवाभारती समिति बाली की ओर से आयोजित दो दिवसीय बालसंस्कार शिविर का रविवार को समापन हुआ। शिविर में जिले में संचालित बालसंस्कार केन्द्रों के भैया बहनों ने हिस्सा लिया।
शिविर में योग, दैनिक स्वास्थ्य की बातें, खेल सत्र, अंताक्षरी आदि विभिन्न प्रकार के सत्र रखे गए। शिविर के दूसरे दिन समापन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिलाकार्यवाह संदीप गोलेच्छा ने महापुरुषों की जीवनी के बारे में प्रश्नोत्तरी का कालांश लिया।
जिलामंत्री मोहन सोलंकी ने सामान्य ज्ञान, अंताक्षरी इसी तरह प्रांत सह मंत्री विजयसिंह माली ने संस्कार की बातें, स्वास्थ्य शिक्षा, स्वच्छता, अपना घर एवं गुलाब बाफना ने कहानी, अंताक्षरी आदि सत्र लिए। प्रकल्प प्रमुख पूजा हिंगड़, जिनल, प्रिया राईका, तारा सोनी, अरुणा आदि ने खेल सत्र लिया।
बच्चों के मूल्यांकन के लिए सेवाभारती समिति द्वारा प्रतिवर्ष जिले में संचालित बालसंस्कार केन्द्रो के भैया बहनों का दो दिन का शिविर आयोजित होता है। बच्चों ने इन सबमें उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। समापन समारोह को सम्बोधित करते प्राहुए न्त सह मंत्री विजयसिंह माली ने बच्चों को अनुशासन, शिक्षा, संस्कार जीवन मे अपनाने की सीख दी।
समारोह में जिला उपाध्यक्ष महेंद्र गुप्ता, जिलामंत्री मोहन सोलंकी, सह जिलामंत्री दिनेश लूणिया, नगर मंत्री नारायण राईका, कार्यकारिणी सदस्य रमेश रिंडर, गुलाब बाफना, कोषाध्यक्ष अरविंद परमार, चंद्रकांत दवे एवम प्रकल्प प्रभारी तारा सोनी, नीलम सोनी फालना, पूजा हिंगड़, जिनल, प्रिया राईका सादड़ी, अरुणा देसूरी आदि उपस्थित रहे।