अजमेर। ब्रह्मलीन श्रीश्री 1008 जज अर्जुन बाबा के आशीर्वाद से श्री बजरंग मण्डल नया घर गुलाबबाड़ी अजमेर के तत्वाधान श्री बालाजी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के चौथे दिन जोडों ने यज्ञ में आहूतियां दीं।
भव्य पंच दिवसीय महोत्सव में गुरूवार को नित्य पूजन के बाद सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चले हवन में 7 जोड़ों ने धर्मलाभ लिया। विद्वान पंडित यज्ञ आचार्य पंडित डाॅ राधेश्याम व वेदाचार्य पंडित सत्यनारायण शास्त्री विधि विधान, मंत्रोच्चारण कराया। मूर्तियें का धृताधिवासन एवं वस्त्राधिवासन सम्पन्न हुआ। इस दौरान समस्त धर्म प्रेमियों ने शिवजी भगवान को जल अर्पित किया।
सांयकालीन आरती के बाद रात्रि 9 बजे से बालाजी महाराज के जागरण में सैकड़ों श्रृद्धालुओं ने धूम धाम से भाग लिया। जागरण में उपस्थित जनसमुदाय ने संगीतमय भजनों का आनंद लेते हुए श्री बालाजी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।
महोत्सव की जानकारी देते हुए राजू गढ़वाल ने बताया कि शुक्रवार को नित्य पूजन के बाद दोपहर 12:30 बजे 1:15 तक मूर्तियों को अंगन्यास किया जाएगा। इसके बाद मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा, कलश स्थापना कार्यक्रम होगा तथा ध्वजारोहण किया जाएगा। यज्ञ पूर्णाहूति दोपहर करीब 3 बजे होगी।
अपराहन 3 बजे से देर शाम 9 बजे तक आम भण्डारा उत्सव पैलेस नया घर गुलाबबाड़ी में रखा गया है। श्री बंजरग मण्डल ने सभी धर्म प्रेमियों से उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करने की अपील की है।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल संरक्षक गिरिराज आत्रेय,अध्यक्ष भगवान स्वरूप भाटी, त्रिलोकचंद बागड़ी, हेमराज सिसोदिया, बिरदीचन्द गहलोत, चांदस्वरूप टांक, छीतरमल अजमेरा, प्रमोद शर्मा, राजेन्द्र सिंह सतरावला, अशोक टांक, दीपक जोशी, सत्यनारायण टांक, पंकज गढ़वाल, राजेन्द्र भाटी, गणेश टांक, सुरेश तुन्दवाल, शिवप्रताप इन्दौरा, कान सिंह सिसोदिया, गिरधारीलाल सहित काफी संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।