Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पाली : नेतरा गांव के मंदिर में बिराजे बालाजी, गूंजे धर्म के जयकारे - Sabguru News
होम Latest news पाली : नेतरा गांव के मंदिर में बिराजे बालाजी, गूंजे धर्म के जयकारे

पाली : नेतरा गांव के मंदिर में बिराजे बालाजी, गूंजे धर्म के जयकारे

0
पाली : नेतरा गांव के मंदिर में बिराजे बालाजी, गूंजे धर्म के जयकारे

तखतगढ़ (पाली)। सुमेरपुर उपखंड के नेतरा गांव के इंदिरा काॅलाेनी में बालाजी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में धर्म के जयकारे गूंजे। दाे दिवसीय महाेत्सव के तहत गाजे-बाजे के साथ मंदिर में बालाजी की प्रतिमा स्थापना हुई। इस मौके पर महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ।

श्री बजरंग युवा मंडल एवं समस्त मेघवाल समाज नेतरा के तत्वावधान में आयाेजित प्रतिष्ठा महाेत्सव में याेगाचार्य डा. संत सुखदेव प्रसाद, मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाडा व नेतरा सरपंच छगनलाल साेलंकी सहित अन्य अतिथियों का सम्मान किया गया।

बालाजी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा में धर्म के जयकारों से आसमान गुंजायमान हो गया। लाभार्थी परिवार सदस्याें सहित अन्य श्रद्धालुओं ने मत्था टेककर खुशहाली की कामना की। इस मौके पर महा प्रसादी का आयोजन रखा गया। महाेत्सव में नेतरा समेत आस-पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

भजन संध्या मे गाई बालाजी की महिमा

प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या आयाेजित हुई। जिसमें भजन कलाकार किशाेर पालीवाल एवं माेहन बेदाना ने बालाजी की महिमाओं का बखान किया। भजन संध्या का शुभारंभ गणपति वंदना व गुरू वंदना के साथ किया गया। इसके बाद ओ हनुमान बिराजियाे…, थाने जय हाे पवन कुमार….लाल लंगाेठाे थारे हाथ में घोठाे…. समेत एक से बढ़कर एक भजनाें की प्रस्तुतियां देकर श्राेताओं काे भाेर तक बांधे रखा।

भजन संध्या में पहुंचे मुख्य अतिथि जिप सदस्य हरिशंकर मेवाड़ा, पीसीसीबी अध्यक्ष करणसिंह मेडतिया, सरपंच छगन साेलंकी, विशिष्ठ अतिथि सीबीईओ धन्नाराम साेलंकी, समाजसेवी सुरेन्द्र परमार, नेतरा उप सरपंच जगदीशसिंह राजपुराेहित समेत भामाशाहाें, अतिथियाें व मंदिर निर्माण में सहयाेग करने वालाें का माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। मंच संचालन रमेश सरेल ने किया।

महाेत्सव में इनका रहा सहयाेग

बजरंग युवा मंडल पदाधिकारियाें ने बताया कि प्रतिष्ठा महाेत्सव में जल व्यवस्था दीपाराम भेराजी साेलंकी, माेमेंटाे धन्नाराम करतारामजी साेलंकी, स्टेज अर्जुन कुमार जसरामजी साेलंकी, साउंड व्यवस्था छगनलाल एम व राकेश कुमार, माला व साफा जीवाराम चमनाजी राठाैड़, चाय व्यवस्था देशाराम साेलंकी व विक्रम राठाैड़, बैनर गुलाबचंद पुराराम साेलंकी, लाईव कार्यक्रम नितेश धन्नाराम साेलंकी, पत्रिका पाेसाराम रामाजी साेलंकी एवं प्रसाद वितरण गणेशराम खिमाजी की ओर से की गई। जिनका मंडल की ओर से बहुमान किया गया।