जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने बालाकोट हवाई हमले को चुनावी स्टंट करार देते हुए मंगलवार को कहा कि घटनायें पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की तरह हो रही हैं।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुफ़्ती ने कहा कि घटनाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की तरह हो रही हैं और अब चुनाव के बाद ही बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि बालाकोट हमले के कारण देश में प्रमुख मुद्दे पीछे रह गए हैं और 2019 के लोकसभा चुनाव तक मुठभेड़, हमलें, संघर्ष विराम उल्लंघन जैसे मुद्दे बने रहेंगे क्योंकि दुर्भाग्यवश देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न की गई है जहां पाकिस्तान का विरोध करने पर वोट मिल रहे हैं।
उन्होंने कांग्रेस के साथ गठबंधन संबंधी एक प्रश्न के जवाब में कहा कि अभी तक किसी पार्टी के साथ गठबंधन को लेकर बातचीत नहीं हुई है। पीडीपी सभी छह संसदीय सीटों पर चुनाव लड़ेगी और उम्मीदवारों की सूची भी लगभग तय है।
मुफ़्ती ने भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए करतारपुर गलियारे का भी स्वागत किया और कहा कि इसी तरह जम्मू-कश्मीर में भी ऐसे मार्ग खोले जाने चाहिए ताकि लोग एक दूसरे से मिलें और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे।