Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Ballon d'Or 2018: Luka Modric and Ada Hegerberg win awards-न मैसी न रोनाल्डो, लुका मोडरिच ले उड़े बैलन डी अोर अवार्ड - Sabguru News
होम Sports Football न मैसी न रोनाल्डो, लुका मोडरिच ले उड़े बैलन डी अोर अवार्ड

न मैसी न रोनाल्डो, लुका मोडरिच ले उड़े बैलन डी अोर अवार्ड

0
न मैसी न रोनाल्डो, लुका मोडरिच ले उड़े बैलन डी अोर अवार्ड

पेरिस। रियाल मैड्रिड के क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोडरिच ने पिछले 10 साल से चल रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मैसी के दबदबे को तोड़ते हुए बहुप्रतीक्षित वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर बैलन डी ओर का अवार्ड अपने नाम कर लिया है।

जुवेंटस फारवर्ड और 2017 के विजेता रोनाल्डो इस बार इस खिताब की होड़ में दूसरे नंबर पर जबकि एटलेटिको मैड्रिड के फ्रेंच स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन तीसरे नंबर पर रहे। पेरिस सेंट जर्मेन के फ्रेंच फारवर्ड और सर्वश्रेष्ठ अंडर-21 खिलाड़ी के लिए कोपा अवार्ड जीतने वाले काइलन एमबापे इस बार चौथे नंबर पर रहे जबकि बार्सिलोना के स्टार फारवर्ड और अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मैसी हैरतअंगेज़ रूप से पांचवें नंबर पर खिसक गए।

ओलंपिक लियोनस के नाेर्वे के स्ट्राइकर एडा हेगरबर्ग ने पहली बार महिला फुटबालरों के लिए शुरू किए गए बैलन डी ओर अवार्ड को अपने नाम किया। एडा महिला चैंपियंस लीग खिताब के लिए अपनी टीम की सफल अगुवाई करने और फाइनल में गोल करने की बदौलत विजेता बनीं।

33 वर्षीय मोडरिच ने मई में लगातार तीसरी बार रियाल मैड्रिड को चैंपियंस लीग खिताब दिलाने में मदद की थी जबकि क्रोएशिया को अपनी कप्तानी में पहली बार विश्वकप फाइनल में पहुंचाया था। उनकी टीम फ्रांस के खिलाफ फाइनल में 2-4 से हार गई थी लेकिन अपने प्रदर्शन से मोडरिच प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे।

क्रोएशियाई फुटबालर ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत अलग अहसास है। मुझे गर्व है और सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मैं बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं और इस खुशी को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मोडरिच पहले क्रोएशियाई फुटबालर हैं जिन्हें बैलन डी ओर अवार्ड से नवाजा गया है तथा अक्टूबर में फीफा की ओर से ‘द बेस्ट’ अवार्ड के लिए चुना गया था।

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फुटबालर का यह प्रतिष्ठित सम्मान पिछले लगभग 10 वर्षाें से मैसी और रोनाल्डो के बीच साझा होता रहा है। वर्ष 2008 से ही यह ट्रॉफी इन दोनों अर्जेंटीना और पुर्तगाली खिलाड़ी को मिलती रही है। रोनाल्डो और मैसी दोनों पिछले 10 वर्षाें में पांच-पांच बार इस खिताब जीत चुके हैं। वर्ष 2007 में एसी मिलान के ब्राजीली खिलाड़ी काका ने बैलन डी ओर जीता था।