बाडमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाड़मेर जिले के बालोतरा नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जोधसिंह विश्नोई को उसके दलाल के माध्यम से आज एक लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि आयुक्त ने परिवादी की कृषि भूमि के प्लॉट की लीज डीड जारी करने तथा व्यावसायिक पट्टा जारी करने की एवज में अधिशाषी अधिकारी जोधसिंह ने दलाल प्रकाश विश्नोई के माध्यम से परिवादी से एक लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी।
शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद आज दलाल प्रकाश परिवादी को लेकर आयुक्त के मकान पर पहुंचा। आयुक्त को एक लाख रूपए की राशि सौंप दी। इसी दौरान आयुक्त ने रिश्वत की राशि सफाई कर्मचारी परसाराम को सौंपी जिसे लेकर वह फरार हो गया।
इसी दौरान पहुंची ब्यूरो टीम ने आरोपी जोधसिंह एवं उसके दलाल को गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो टीम फरार सफाई कर्मचारी की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ल किया।