क्वेटा पाकिस्तान अधिकृत बलूचिस्तान के मकरान तटीय राजमार्ग पर शनिवार को यात्री बस के अचानक पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 10 गंभीर रूप से घायल हो गये।
अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया पांसी से कराची जा रही बस का तटीय राजमार्ग पर बुजी टॉप के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया और पलट गयी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी तथा दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया।
जीयो न्यूज के मुताबिक इस हादसे की खबर मिलते ही पाकिस्तान तट रक्षक बल के जवान तुरंत माैके पर पहुंच गये और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को आेर्मारा के पीएनएस डीजे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। पाकिस्तान नौसेना के डॉक्टर घायलों का उपचार कर रहे हैं।
गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ही गिल्गिट-बालिस्तान के दियामेर जिले में स्कार्दु से रावलपींडी जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 26 लोगों को मौत हुई तथा 20 अन्य घायल हुए थे। इस हादसे में तीन बच्चों और आठ महिलाओं के साथ ही सेना के 10 जवान भी मारे गये थे।