Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Baluchistan 11 killed in bus accident on Makrana coastal highway - Sabguru News
होम Headlines पाक अधिकृत बलूचिस्तान के मकराना तटीय राजमार्ग पर बस हादसे में 11 की मौत

पाक अधिकृत बलूचिस्तान के मकराना तटीय राजमार्ग पर बस हादसे में 11 की मौत

0
पाक अधिकृत बलूचिस्तान के मकराना तटीय राजमार्ग पर बस हादसे में 11 की मौत
11 killed in bus accident on Makrana coastal highway of Balochistan
11 killed in bus accident on Balochistan’s Makrana coastal highway

क्वेटा पाकिस्तान अधिकृत बलूचिस्तान के मकरान तटीय राजमार्ग पर शनिवार को यात्री बस के अचानक पलट जाने से 11 लोगों की मौत हो गयी और अन्य 10 गंभीर रूप से घायल हो गये।

अस्पताल के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया पांसी से कराची जा रही बस का तटीय राजमार्ग पर बुजी टॉप के पास अचानक ब्रेक फेल हो गया और पलट गयी। इस हादसे में नौ लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी तथा दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा दिया।

जीयो न्यूज के मुताबिक इस हादसे की खबर मिलते ही पाकिस्तान तट रक्षक बल के जवान तुरंत माैके पर पहुंच गये और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को आेर्मारा के पीएनएस डीजे अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। पाकिस्तान नौसेना के डॉक्टर घायलों का उपचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले ही गिल्गिट-बालिस्तान के दियामेर जिले में स्कार्दु से रावलपींडी जा रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से 26 लोगों को मौत हुई तथा 20 अन्य घायल हुए थे। इस हादसे में तीन बच्चों और आठ महिलाओं के साथ ही सेना के 10 जवान भी मारे गये थे।