जयपुर। राजस्थान के जयपुर जिले में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में जरुरतमंदों को भोजन पैकेट एवं राशन सामग्री वितरण की सेल्फी, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी करने पर रोक लगा दी गई हैं।
कलक्टर जोगा राम ने इस संबंध आदेश जारी कर भोजन पैकेट एवं राशन सामग्री वितरण की सेल्फी, वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी पर पाबंदी लगा दी हैं।
जिले में एनजीओ, भामाशाहों और दानदाताओं की ओर से जरुरतमंदों को वितरण किये जा रहे
अन्नपूर्णा किट, भोजन पैकेट एवं राशन सामग्री के दौरान सेल्फी, फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करके इसे सोशल मीडिया आदि पर प्रसारित करने से जरुरतमंद व्यक्ति की गरीबी का उपहास होने की शिकायते मिल रही थी।
इस कारण जिला प्रशासन ने अन्नपूर्णा किट, भोजन पैकेट या लंगर वितरण के दौरान सेल्फी, फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी करने पर पूर्णतया पाबंदी लगा दी है। इस दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। इसका उल्लघंन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।