बांदा। उत्तर प्रदेश में बांदा के नरैनी क्षेत्र में घरेलू कलह से आजित भारतीय जनता पार्टी के एक युवा नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के जिला उपाध्यक्ष एवं महोबा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी भाजपा नेता सौरभ चौरसिया (33) नरैनी कस्बे के रामलीला मैदान के निकट रहते थे। बीती रात उन्होंने फेसबुक पर सोसाइड नोट लिखकर अपने आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक नेता ने केंद्र एवं प्रदेश सरकार के अलावा जिला प्रशासन को संबोधित फेसबुक में सुसाइड नोट लिखते हुए मौत का जिम्मेदार पत्नी और ससुराली जनों को ठहराया है। उन्होने पोस्ट किया कि मैं अपनी पत्नी और उसकी अतर्रा निवासिनी तीनों बहनों एवं बहनोइयों के कारण जान दे रहा हूं। मेरी पत्नी को मेरे शव को छूने न दिया जाए।
सुसाइड नोट में राम लीला मैदान स्थित हनुमानजी को चरण स्पर्श कर परिवार की एक एक जनों को याद करते हुए नमन किया और शव पर तिरंगा डालने का अनुरोध भी किया। मृतक ने रामनवमी जुलूस उत्साह के साथ निकालने की अपील की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, जिसके बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।