नसीराबाद/बाघसुरी। बाघसुरी पंचायत समिति में आने वाले बनेवडा गांव में आम जन की समस्याओं व मांगों को लेकर बनेवड़ा संघर्ष समिति ने एक बार फिर आंदोलन का ऐलान किया है।
समिति सदस्य जितेंद्र सिंह ने गांव के युवाओं को पीले चावल बांटकर विभिन्न जनसमस्याओं के निराकरण की मांगों को लेकर प्रस्तावित जन आंदोलन के लिए निमंत्रण दिया। इस मौके पर कैलाश, सांवरलाल, काली जीरी, लालाराम, हगामी लाल मौजूद रहे।
सिंह ने बताया कि बाघसूरी के उच्च माध्यमिक विद्यालय पियो, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर को पूर्व में भी ज्ञापन प्रेषित किए गए पर कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई।
बनेवडा में स्कूल की बाउंड्री, हेड पंप, अन्यत्र जगह कार्यरत टीचर्स का डेप्युटेन खत्म करने, स्कूल दसवीं तक क्रमोन्नत करने, हेड मास्टर की नियुक्ति आदि को लेकर 5 सितंबर को धरना प्रदर्शन किया जाएगा।