ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 268 किलोमीटर दूर गईबांधा जिले में ट्रक के पलट कर खाई में गिरने से कम से कम 13 मजदूरों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
गईबांधा जिले के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद तौहिदुल ने शिन्हुआ को बताया कि इस दुर्घटना में घटना स्थल पर ही 13 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिस ट्रक में यह लोग जा रहे थे, वह सड़क की दूसरी तरफ जाकर पलट गया और खाई में गिर गया। यह हादसा स्थानीय समय अनुसार सुबह करीब आठ बजे हुआ।
अधिकारी के अनुसार हादसे में मरने वाले अधिकतर लोग मजदूर हैं और वे सभी लोग ईद-उल-फित्र के अवसर पर ढाका से अपने गांव की तरफ जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ।
उन्होंने बताया कि बुधवार को बांग्लादेश और भारतीय तटीय क्षेत्रों में आए अम्फान तूफान की वजह से ट्रक चालक का वाहन पर नियंत्रण खो गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। विश्व भर में फैले कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के बीच बांग्लादेश में बड़ी संख्या में लोग ईद मनाने के लिए अपने गांव जा रहे हैं।