Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bangladesh and England come face to face with one goal - बंगलादेश और इंग्लैंड आमने सामने दोनों का लक्ष्य वापसी कर लय हासिल करना - Sabguru News
होम World Asia News बंगलादेश और इंग्लैंड आमने सामने दोनों का लक्ष्य वापसी कर लय हासिल करना

बंगलादेश और इंग्लैंड आमने सामने दोनों का लक्ष्य वापसी कर लय हासिल करना

0
बंगलादेश और इंग्लैंड आमने सामने दोनों का लक्ष्य वापसी कर लय हासिल करना
bangladesh vs england world cup 2019
bangladesh vs england world cup 2019
bangladesh vs england world cup 2019

कार्डिफ । आईसीसी विश्वकप की मेज़बान और खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड तथा टूर्नामेंट में बड़े उलटफेर के साथ शुरूआत करने के बाद छुपी रूस्तम मानी जा रही बंगलादेश अपने अपने पिछले मुकाबले हार चुकी हैं और शनिवार को आमने सामने होंगी जहां दोनों का लक्ष्य वापसी कर लय हासिल करना होगा।

इंग्लैंड को अपनी चुनौतीपूर्ण पिचों का माहिर माना जा रहा है और टूर्नामेंट में भी वह प्रबल दावेदार के तौर पर उतरी हैं, लेकिन विश्वकप से पहले लगातार अपने 11 वनडे मुकाबले हार चुकी पाकिस्तान जैसी कमजोर टीम से पिछले मैच में 14 रन से हारने के बाद उसकी दावेदारी पर सवाल उठ रहे हैं। आईसीसी वनडे विश्वकप के इतिहास में अपने पहले खिताब के लिये लड़ रही इंग्लिश टीम को आगे टूर्नामेंट में अपनी लय बनाये रखने के लिये हर हाल में जीत दर्ज करने का दबाव रहेगा।

दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को पिछले मैच में 21 रन से हराकर सभी को चौंका चुकी बंगलादेशी टीम को भी पिछले मैच में कड़ा संघर्ष करने के बावजूद न्यूजीलैंड से दो विकेट से हार झेलनी पड़ी थी और उसे भी अपना अभियान आगे सफलतापूर्वक बढ़ाने के लिये जीत की दरकार होगी। यदि वह इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को हरा पाती है तो सेमीफाइनल की राह कुछ आसान होगी।

बंगलादेशी टीम को हालांकि अपनी गलतियों में सुधार करने के साथ बेहतर रणनीति से उतरना होगा। ओपनिंग बल्लेबाज़ सौम्य सरकार हर पारी में अच्छी शुरूआत के बाद जल्द अपना विकेट गंवा देते हैं जबकि उनके और तमीम इकबाल की सलामी जोड़ी पर अच्छी शुरूआत दिलाने की जिम्मेदारी है। हालांकि शाकिब अल हसन अच्छी फार्म में हैं और बल्ले तथा गेंद से उपयोगी साबित हो रहे हैं।

मध्यक्रम में शाकिब, मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुश्किल स्थितियों में संयम बरतकर खेलते हैं। इंग्लैंड को वर्ष 2015 में उलटफेर कर चुकी बंगलादेशी टीम की कोशिश एक बार फिर इसी प्रदर्शन को दोहराने की रहेगी। हालांकि बल्लेबाज़ों के लिये जरूरी होगा कि वे बेहतर स्कोर कर विपक्षी टीम पर दबाव बनायें। पिछले मैच में वह मुश्किल से 244 के स्कोर तक पहुंची थी जिसमें अकेले शाकिब ही 64 रन की अर्धशतकीय पारी खेल सके थे। गेंदबाज़ों में टीम एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ को उतार सकती है। उसके पास अबु जाएद, रूबैल हुसैन जैसे अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं।

इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खराब क्षेत्ररक्षण के कारण मैच गंवाया था, खासकर जॉनी बेयरस्टो ने काफी निराश किया। टीम के गेंदबाज़ों ने महंगी गेंदबाज़ी करते हुये काफी रन लुटाये। अनुभवी मोइन अली और चोट के बाद इस मैच में शामिल किये गये मार्क वुड किफायती गेंदबाज़ी कर कुल पांच विकेट लेकर सबसे सफल रहे थे लेकिन आदिल राशिद पांच ओवरों में 43 रन लुटाकर काफी महंगे रहे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्वकप के पहले मुकाबले में हर विभाग में कमाल का खेल दिखाने और 104 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज करने के बाद इंग्लैंड अगले मैच में लय से भटकी हुयी लगी। हालांकि बल्लेबाज़ों ने ज़रूर बड़े लक्ष्य का पीछा करने का जज्बा दिखाया और जो रूट 107 रन तथा जोस बटलर 103 रन की शतकीय पारियां खेलकर सफल रहे। लेकिन उसकी फील्डिंग बेहद खराब रही और बंगलादेश के खिलाफ उसे इस विभाग में सबसे अधिक सुधार करना होगा।