Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bangladesh beat Ireland by six wickets in tri-series in Ireland - बंगलादेश ने आयरलैंड को आयरलैंड को त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में छह विकेट से हराया - Sabguru News
होम World Asia News बंगलादेश ने आयरलैंड को आयरलैंड को त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में छह विकेट से हराया

बंगलादेश ने आयरलैंड को आयरलैंड को त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में छह विकेट से हराया

0
बंगलादेश ने आयरलैंड को आयरलैंड को त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में छह विकेट से हराया
Bangladesh beat Ireland by six wickets in tri-series in Ireland
बंगलादेश ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया

डबलिन । बंगलादेश ने तमीम इकबाल (57), लिटन दास (76) और शाकिब अल हसन (50) के शानदार अर्धशतकों की मदद से आयरलैंड को त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में बुधवार को आसानी से छह विकेट से हरा दिया।

बंगलादेश की टीम पहले ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच चुकी थी जहां शुक्रवार को उसका मुकाबला वेस्ट इंडीज से होगा। तीन टीमों के इस टूर्नामेंट में बंगलादेश ने चार मैचों में तीसरी जीत और 14 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि विंडीज के चार मैचों में दो जीत और दो हार के साथ नौ अंक रहे। आयरलैंड ने चार में से तीन मैच गंवाए और उसके दो अंक रहे।

आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में आठ विकेट पर 292 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज उसका बचाव नहीं कर पाए। ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने शानदार पारी खेलते हुए 141 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 130 रन बनाये।

स्टर्लिंग ने कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड के साथ तीसरे विकेट के लिए 174 रन की बड़ी साझेदारी की। पोर्टरफील्ड ने 106 गेंदों पर 94 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। बंगलादेश की तरफ से अबू जायेद ने नौ ओवर में 58 रन देकर पांच विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलादेश के शीर्ष क्रम के हर बल्लेबाज ने रन बनाये और बंगलादेश ने 43 ओवर में ही चार विकेट पर 294 रन बनाकर मैच जीत लिया।

तमीम ने 53 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 57 रन, लिटन दास ने 67 गेंदों में नौ चौकों और एक छक्के के सहारे 76 रन, शाकिब ने 51 गेंदों में चार चौकों के सहारे 50 रन, मुशफिकुर रहीम ने 33 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 35 और महमूदुल्लाह ने 29 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे नाबाद 35 रन बनाये। अबू जायेद को उनके पांच विकेटों के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।