ढाका। बांग्लादेश की सरकार ने देश में करीब दो हजार पोर्नोग्राफी और गैम्बलिंग वेबसाइटों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
बांग्लादेश संचार नियामक आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने देश के हाईकोर्ट के हाल में दिए गए आदेश पर यह कदम उठाया है। उन्होंने बताया कि सोमवार को और 55 पोर्नोग्राफी वेबसाइटों को प्रतिबंधित किया गया जबकि एक दिन पूर्व 176 गैम्बलिंग साइट पर प्रतिबंध लगाया गया।
अधिकारियों के मुताबिक आयोग पहले ही इस तरह की 1523 वेबसाइटों को प्रतिबंधित कर चुका है। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष नवम्बर में हाईकोर्ट के निर्देश जारी होने के बाद सरकार ने इंटरनेट पोनोग्राफी, कैसिनो गेम और अन्य गैम्बलिंग वेबसाइटों को बंद करने का अभियान शुरू किया है।