स्पोर्ट्स डेस्क। हाल ही में भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। यह टेस्ट सीरीज भारत ने 2-0 से अपने नाम की थी। इसके बाद अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने BCCI से 7 भारतीय खिलाड़ी मांगे है। जी हाँ, 18 मार्च और 21 मार्च को वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ दो T20I मैच में एशिया इलेवन के लिए BCCI से महेंद्र सिंह धोनी सहित 7 खिलाड़ियों को देने की अनुमति मांगी है।
खबर के अनुसार बांग्लादेश बोर्ड ने बीसीसीआई से एमएस धोनी के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा की उपलब्धता का भी अनुरोध किया है।
बांग्लादेश ने BCCI को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें धोनी सहित उन सात खिलाड़ियों के लिए अनुरोध किया गया है, जिन्होंने वोर्क्ड कप के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। बता दें, बांग्लादेश एशिया इलेवन और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड के बीच दो टी20 इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेगा। इसके लिए ही उसने BCCI से 7 खिलाड़ियों को देने की अनुमति मांगी है।