Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Bangladesh cricketer stopped in India despite visa period  expiry - Sabguru News
होम Sports Cricket वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भी भारत में रुका बंगलादेशी क्रिकेटर, लगा जुर्माना

वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भी भारत में रुका बंगलादेशी क्रिकेटर, लगा जुर्माना

0
वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भी भारत में रुका बंगलादेशी क्रिकेटर, लगा जुर्माना
Bangladesh cricketer stopped in India despite visa period  expiry
Bangladesh cricketer stopped in India despite visa period  expiry
Bangladesh cricketer stopped in India despite visa period  expiry

नई दिल्ली। टेस्ट सीरीज़ के लिये भारत दौरे पर आई बंगलादेशी टीम के क्रिकेटर सैफ हसन पर वीजा अवधि समाप्त होने के बावजूद भारत में रूकने के आरोप में 21,600 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

सैफ को स्वदेश लौटने के समय कोलकाता हवाईअड्डे पर पकड़ा गया और उनपर जुर्माना लगाया गया। हसन बंगलादेश क्रिकेट टीम के साथ बतौर बैकअप ओपनर भारत दौरे पर आये थे। भारत की मेज़बानी में हुयी दो मैचाें की टेस्ट सीरीज़ में मेहमान टीम 0-2 से हार गयी थी। इस सीरीज़ का दूसरा मैच दोनों टीमों के लिये ऐतिहासिक था जिसे पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाइट प्रारूप में खेला गया था।

सैफ हालांकि हाथ में चोट के कारण काेलकाता में हुये डे-नाइट टेस्ट में नहीं खेल सके थे, लेकिन सीरीज़ समाप्त होने के बाद भी वह टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ यहां रूक गये जबकि उनका छह महीने का वीज़ा पहले ही समाप्त हो गया था। गौरतलब है कि बंगलादेशी क्रिकेटर दूसरे मैच की समाप्ति के दिन ही अलग अलग समूह में स्वदेश लौटे थे। यह मैच ढाई दिन से भी कम समय में समाप्त हो गया था जिसे बंगलादेश ने पारी और 46 रन से गंवाया था।

बंगलादेश की बाकी टीम और सैफ को सोमवार को स्वदेश लौटना था लेकिन युवा खिलाड़ी को दमदम हवाईअड्डे पर अधिक समय रूकने के आरोप में पकड़ लिया गया। सैफ के पास जून में जारी भारतीय वीज़ा होने के कारण बाकी खिलाड़ियों की तरह बंगलादेशी क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें नया वीजा जारी नहीं किया था।